Chandigarh Mayor Election 2024: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए SC को धन्यवाद.


सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (20 फरवरी) को चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह सभी मतपत्रों की दोबारा गिनती का आदेश देगा. सुनवाई के दौरान पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से नियुक्त न्यायिक अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में मतपत्र सहित अन्य रिकॉर्ड पेश किए.






सुप्रीम कोर्ट ने मतपत्रों की जांच की और कहा कि AAP उम्मीदवार के पक्ष में डाले गए आठ वोटों पर अतिरिक्त ‘‘निशान’’ थे.


बता दें कि 30 जनवरी को चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने AAP के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को हराया.


मेयर पद से मनोज सोनकर का इस्तीफा


मनोज सोनकर को 16 वोट मिले जबकि कुलदीप कुमार को 12 वोट मिले. इस चुनाव में पीठासीन अधिकारी रहे अनिल मसीह ने 8 वोटों को रद्द कर दिया. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने धांधली के आरोप लगाए और वोट से छेड़छाड़ के आरोप लगाए.


साथ ही कुलदीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. उन्होंने दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की. साथ ही अधिकारी पर कोर्ट में झूठ बोलने के आरोप लगाए.


सुप्रीम कोर्ट में अनिल मसीह भी पेश हुए. इस दौरान शीर्ष अदालत ने तीखे सवाल पूछे. बता दें कि सोमवार को हुई सुनवाई से पहले मेयर पद से मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया. इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. 


Maratha Reservation: मराठा आरक्षण के फैसले पर उद्धव ठाकरे बोले- 'हम लोगों ने समर्थन किया, जनता का भरोसा मुख्यमंत्री पर नहीं'