Chandigarh MC Results 2021: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. 35 सीटों में से 14 पर जीत दर्ज कर कांग्रेस-बीजेपी जैसी दिग्गज पार्टियों को चौंका दिया है. आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत विधानसभा चुनाव से पहले विरोधियों के लिए मनोवैज्ञानिक दबाव बन गया है. राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ कि मिली जीत एक ट्रेलर बताया और कहा कि पूरी फिल्म अभी बाकी है. अब पंजाब की जीत हमारा मकसद है और चंडीगढ़ के लोगों का मूड पंजाब के लोगों का होगा. पार्टी भले ही दावा कर रही है कि खुशहाल पंजाब के लिए लोग अब एक मौका केजरीवाल को देना चाहते है. लोगों के दिल की आवाज इस बार कुछ और है. लेकिन सच्चाई ये है कि केजरीवाल का जादू चलने के बावजूद AAP खुद का मेयर नहीं बना सकती. उसे नगर निगम में मेयर बनाने के लिए दूसरी पार्टियों के समर्थन की जरूरत है.


निगम में बहुमत हासिल करने के लिए AAP की कवायद


इसलिए निगम में बहुमत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. पार्टी के टिकट पर जीते सभी 14 पार्षदों को चंडीगढ़ के निजी होटल में बुलाया गया है और सभी आप के पार्षद इसी होटल में रखे जाएंगे. दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान, पंजाब आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा सभी पार्षदों से मुलाकात कर रहे हैं.


आप का मेयर बनाने के लिए चार पार्षदों पर होगा मंथन


गौरतलब है कि चंडीगढ़ नगर निगम में आप को बहुमत हासिल करने के लिए दूसरी पार्टी से चार और पार्षदों की जरूरत है. बैठक में आप नेता समर्थक पार्षदों की कमी को पूरा करने पर चर्चा करेंगे. सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ में माहिर बीजेपी की आक्रामक रणनीति का काट भी ढूंढा जाएगा और खुद के विजयी प्रत्याशियों को खरीद फरोख्त के झांसे में आने से बचाने की कवायद आप के नेता करेंगे. 


यूपी में ब्राह्मण वोटरों को मनाने की कोशिशें तेज, JP Nadda से मुलाक़ात के बाद BJP नेताओं ने किया ये दावा


Omicron in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन के कहर के बीच कुछ घंटों में लग जाएगा नाइट कर्फ्यू, इन चीजों पर रहेगी छूट