Chandni Chowk Flowers Shop: दिल्ली (Delhi) ही नहीं बल्कि देशभर के लोग अपने खास आयोजन में राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी चौक के बाजारों के सामान को काफी पसंद करते हैं. खास तौर पर शादी सीजन में पहने जाने वाले कपड़े, साज-सजावट के सामान और खान-पान को खरीदने के लिए लोग दूसरे राज्यों से यहां आते हैं. वहीं घरों के प्रमुख आयोजन में इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग प्रकार के फूलों के लिए भी चांदनी चौक की दुकानों पर लोग आते हैं. इस दौरान फूलों की बढ़ती मांगों की वजह से इनके दामों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिलती है.


इसके अलावा चांदनी चौक के फूलों के दुकानदारों के लिए भी यह मौके एक सुनहरे अवसर की तरह होते हैं. इस दौरान अच्छे दामों पर सबसे ज्यादा इनके फूलों की बिक्री होती है. चांदनी चौक स्थित फूलों की दुकान चलाने वाले विजेंद्र कुमार ने एबीपी लाइव को बताया कि जिस प्रकार यहां के श्रृंगार, पहनावे, खान-पान और अन्य सामानों की मांग शादी के सीजन में बढ़ जाती है, ठीक वैसे ही फूलों की खरीदारी के लिए भी लोग दूर-दराज से यहां आते हैं.


'शादी सीजन में बढ़ जाती है फूलों की मांग'


विजेंद्र कुमार ने बताया, "सफेद, लाल, नीले और गेंदे के गुच्छेदार फूलों की मांग शादी सीजन में बढ़ जाती है. लोग अपने घरों के विशेष आयोजन में सजावट और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए भारी मात्रा में यहां से फूलों की खरीदारी करते हैं. सभी महीनों की खरीददारी के अनुसार यह मौके हमारे लिए खास होते हैं. कुछ ही घंटों में सभी फूलों की बिक्री अच्छे दामों पर होती है, जबकि आम दिन में अनेक बार बिक्री न होने की वजह से कई फूल बर्बाद हो जाते हैं और हमें नुकसान भी होता है."


100 रुपये से भी ज्यादा हो जाते हैं फूलों के दाम


फूलों की अधिक मांग होने की वजह से दामों में भी भारी बढ़ोतरी देखी जाती है, जहां सामान्य दिनों में गेंदे के फूल का दाम 20 से 30 रुपये निर्धारित होता है. वहीं मुख्य अवसरों पर गेंदे के फूल को 50 से 60 रुपये में भी बेचा जाता है. बड़े गुलाब और सफेद फूलों की मांग भी शादी सीजन में अधिक देखी जाती है. आम दिन में इन फूलों को 50 से 70 रुपये में बेचा जाता है, जबकि शादी सीजन और प्रमुख त्योहारों पर इनके दाम 100 रुपये से भी ऊपर होते हैं.


दुकानदारों को है ये उम्मीद


यहां के फूलों की खरीदारी को लेकर लोगों में उत्साह देखा जाता है. वैसे वर्तमान समय में देखा जाए तो चांदनी चौक के दुकानदारों की ओर से यह उम्मीद जताई जा रही है कि मई महीने में शुरू हो रहे हैं. लग्न तिथि अनुसार शादी-विवाह में एक बार फिर से चांदनी चौक के सभी श्रृंगार और खान-पान से जुड़ी सामानों की तरह इन फूलों की भी अधिक मांग देखी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Case: जब राजू पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद को दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार, माथे पर बंदूक...