Delhi: दिल्ली के चांदनी चौक की बदल रही तस्वीर, चमचमाने लगी धूल से पटी रहने वाली सड़क, जानें कैसे?
Chandni Chowk Rejuvenation: दिल्ली के चांदनी चौक की अब तस्वीर बदल चुकी है. यहां पर पहले की तुलना में साफ-सफाई, लाइटिंग और सुंदरीकरण का कार्य क्षेत्र की चकाचौंध को और बढ़ाता है.
![Delhi: दिल्ली के चांदनी चौक की बदल रही तस्वीर, चमचमाने लगी धूल से पटी रहने वाली सड़क, जानें कैसे? Chandni Chowk Rejuvenation Cleaning Lighting Beautification By Delhi Municipal Corporation ANN Delhi: दिल्ली के चांदनी चौक की बदल रही तस्वीर, चमचमाने लगी धूल से पटी रहने वाली सड़क, जानें कैसे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/621d569dc77e2e559a4f39a480a2273b1681494297649367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandni Chowk News: दिल्ली (Delhi) का चांदनी चौक बाजार अपने व्यवसाय और खरीददारी के लिए पूरे देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में लोकप्रिय है. भारी संख्या में हर रोज लोग यहां पर खरीददारी के लिए आते हैं. इसके अलावा शादी विवाह और प्रमुख त्योहारों के समय यहां की रौनक और चकाचौंध और बढ़ जाती है. इन क्षेत्रों में जहां कुछ समय पहले तक धूल-गर्दा और मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखने को मिलता था. वहीं अब चांदनी चौक की तस्वीरें बदलती हुई दिखाई दे रही हैं. सड़कों के किनारे लगे लाल पत्थर और लाइटिंग व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सुंदरीकरण के कार्य यहां की रौनक को और बढ़ाते हैं.
इसके पीछे दिल्ली नगर निगम के महीनों का प्रयास रहा है, जो अब जमीन पर दिखाई दे रहा है. दिल्ली का बेहद व्यस्त रहने वाले इलाके चांदनी चौक की अब तस्वीर बदल चुकी है. यहां पर पहले की तुलना में साफ-सफाई, लाइटिंग और सुंदरीकरण का कार्य क्षेत्र की चकाचौंध को और बढ़ाता है. सड़कों के आस-पास के फुटपाथ पर बिछे लाल पत्थरों और उसकी सफाई के लिए यहां तैनात कर्मचारी दिन-रात तत्पर दिखाई देते हैं. इसके पीछे इलेक्ट्रॉनिक क्लीनिंग मशीन का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है.
इलेक्ट्रॉनिक क्लीनिंग मशीन से होती है सफाई
सुपरवाइजर वीरेंद्र कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि 7 महीनों से लगभग आधा दर्जन से अधिक इलेक्ट्रॉनिक क्लीनिंग मशीन की मदद से क्षेत्रों में साफ-सफाई का कार्य किया जाता है. कर्मचारी यहां के क्षेत्रों में साफ-सफाई के कार्य को लेकर नियमित तौर पर हमेशा तत्पर रहते हैं. यही वजह है कि इस आधुनिक यंत्र इलेक्ट्रॉनिक क्लीनिंग मशीन की मदद से अब चांदनी चौक की तस्वीर पूरी तरह से बदलती हुई दिखाई दे रही है. दूरदराज से आने वाले लोग भी इसकी सफाई और चकाचौंध को देखकर काफी आकर्षित होते हैं.
राहगीर बोले- बदलाव बहुत जरूरी था
चांदनी चौक क्षेत्र में मौजूद दुकानदार सुजीत अवस्थी ने बताया कि 7 से 8 महीनों में इस क्षेत्र का कायाकल्प हुआ है. निश्चित तौर पर सरकार और दिल्ली नगर निगम का प्रयास यहां पर देखने को मिलता है. यह जरूर है कि अभी बहुत बदलाव की आवश्यकता है. साफ-सफाई की वजह से आने वाले खरीदारों को भी काफी सहूलियत होती है. पहले भी भारी संख्या में लोग यहां पर खरीदारी के लिए आते थे, लेकिन धूल-गर्दे और गंदगी की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन बदलते हालात में यहां की साफ-सफाई से लोगों को काफी राहत मिलती है.
'काफी सुकून देती तस्वीर'
इसके अलावा वहां मौजूद रौशन सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि यहां की बदलती हुई तस्वीर काफी सुकून देती है. सालों से यहां बाजारों में खरीदारी के लिए आते रहें हैं, लेकिन अब साफ-सफाई, लाइटिंग और फुटपाथ के किनारे बैठने की व्यवस्था चांदनी चौक को और भी ज्यादा गुलजार करती है.
ये भी पढ़ें- Gokalpuri Mudrer Case: कोरोना काल में शुरू हुए अवैध संबंध में बहु ने करवाई सास-ससुर की हत्या, पति था अगला निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)