Bhim Army Chief On Bulldozer Action: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सिविल लाइंस के खैबर पास इलाके में कई घरों पर बुल्डोजर चलाया गया है. भीम आर्मी के प्रमुख और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर घरों पर चलाए जा रहे बुल्डोजर से संबंधित वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने इसे लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए सवाल खड़े किए हैं.
भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने X पर लिखा, ''देश की राजधानी दिल्ली के सिविल लाइंस के खैबर पास में बाल्मीकि समाज के 250 से ज्यादा घर है और ये 80–80 साल पुराने हैं, एक बाल्मीकि मंदिर भी बना हुआ हैं. 4 महीने पहले का नोटिस *आज* दिखा कर 250 मकानों को जमींदोज किया जा रहा है."
बुल्डोजर एक्शन को तुरंत रोकने की मांग
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के एलजी को टैग करते हुए आगे लिखा, ''पीएम नरेंद्र मोदी बताएं आखिर ये लोग जाए तो कहां जाएं? केंद्र सरकार को घर खाली करने से पहले लोगों को नए घर मुहैय्या करवाने चाहिए थे. आखिर कब तक हमारे लोगों के कच्चे–पक्के आशियानों को उजाड़ा जाता रहेगा साथ ही ये मांग भी करता हूं कि बुल्डोजर के इस कार्रवाई को तुरंत रुकवाया जाय.''
अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल को टैग किया है.
Tomato Price Hike: टमाटर 80 रुपये किलो के पार, तीन सप्ताह तक खराब नहीं होती टमाटर की ये दो किस्में