चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने दिल्ली की चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार, किसे कहां से टिकट?
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चंद्रशेखर आजाद ने ताल ठोक दी है. गुरुवार को चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की.
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. संगम विहार, अंबेडकर नगर, बुराड़ी और विकासपुरी विधानसभा सीट पर पार्टी ने गुरुवार (9 जनवरी) को पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया.
चंद्रशेखर आजाद ने संगमविहार से सीराजुद्दीन, अंबेडकर नगर से दर्शन चंदेलिया, बुराड़ी से अमित कुमार गुर्जर और विकासपुरी से उमेश चौहान को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने इन उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए बताया कि ये पांचवीं लिस्ट है. इससे पहले 26 दिसंबर को ओखला सीट से शेर खान को चंद्रशेखर ने मैदान में उतारा था.
25 दिसंबर को त्रिलोकपुरी से विक्की पारचा, गोकलपुरी से अरविंद कुमार, किराडी से मलिक नेवाज अहमद, कोंडली से सिद्धार्थ प्रिय अशोक, सीमापुरी से अनिल कुमार, राजेंद्र नगर से प्रवीण कुमार और छतरपुर से इस्लाम अली को उम्मीदवार घोषित किया था. 28 दिंसबर को लक्ष्मीनगर सीट से गांधी गौतम से टिकट दिया था.
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. यूपी की सियासत से संसदीय पारी का आगाज करने वाले चंद्रशेखर आजाद पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. दिल्ली में एक तरफ जहां आप, कांग्रेस और बीजेपी जैसे बड़े दल चुनावी मैदान में हैं, उसमें चंद्रशेखर आजाद कितना प्रभाव डाल पाते हैं ये आने वाले समय में पता चलेगा.
युवा दलित नेता के तौर पर उभरे चंद्रशेखर आजाद ने पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी उम्मीदवार उतारे थे. हरियाणा में उन्होंने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था. लेकिन जेजेपी को बुरी हार का सामना करना पड़ा. अब चंद्रशेखर आजाद की नजर दिल्ली पर है. आजाद समाज पार्टी के अलावा एआईएमआईएम, बीएसपी और एनसीपी भी दिल्ली के मैदान में उतरी है.
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेंगे रामदास अठावले? किया ये बड़ा ऐलान