Delhi News: देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार और चंद्रयान 3 कुछ घंटों के बाद चांद पर लैंड करेगा. इस बीच चंद्रयान 3 लैंडिंग से पहले केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि देखिए, सब कुछ अच्छा ही होगा. चंद्रयान तीन दो से बात कर रहा है. चंद्रयान दो अगर बात कर रहा तो इसका मतलब साफ है कि हमारा वो मिशन भी सफल ही था. सच तो यह है कि विज्ञान का हर प्रयोग सफल होता है. ऐसा इसलिए कि विज्ञान के नतीजे बाद में आता है. फिर हर चीज से कुछ, न कुछ सीखने को मिलता है. चंद्रयान तीन जिस मकसद से चांद पर उतर रहा है और जब तक वहां रहेगा, हमारे लिए कुछ न कुछ अच्छा संदेश देता रहेगा. 


इससे आगे मीनाक्षी लेखी ने बताया कि जिंदगी जब शुरू हुई थी तो पृथ्वी पर भी जीवन नहीं था. कल्पना कीजिए उस समय पृथ्वी कैसा रहा होगा. वैसे भी, धर्मशास्त्र के अनुसार चंद्रमा को पृथ्वी का ही बेटा माना जाता है न! यानी चंद्रमा को केमिकल कम्पोजिशन के नजरिए से पृथ्वी का ही अंश माना जाता है. पृथ्वी पर भी हमेशा आक्सीजन नहीं थी. जिंदगी भी नहीं थी. इसके बावजूद पृथ्वी पर माइक्रोआर्गेनिज्म की शुरुआत हुई न. आज देखिए पृथ्वी किस रूप में है. इन सब घटनाओं से साफ है. जिंदगी में परिवर्तशील है. सब कुछ माया है. ईश्वर की कृपा बनी रहे, विज्ञान आगे बढ़ता रहे.



 चंद्रयान 3 की सफलता के लिए दुआओं का दौर जारी


फिलहाल आम जनमानस से लेकर देशभर के नामचीन हस्तियां, यहां तक कि  साधु संत तक चंद्रयान 3 सफलता के लिए भगवान से दुआएं मांग रहे हैं. भारतीय वैज्ञानिकों ने जो लैंडिंग के लिए समय तय की है, देश और दुनिया की नजर उसी पर टिकी है. मिशन चंद्रयान 3 को लेकर देशभर में दुआओं का दौर भी लगातार जारी है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि महाराज ने भी नई दिल्ली स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय पर हवन पूजन के साथ चंद्रयान 3 की सफलता के लिए अनुष्ठान संपन्न कराया. उन्होंने कहा कि हमने ईश्वर से प्रार्थना की है कि भारतीय वैज्ञानिकों की तपस्या रंग लाए. देश का यह मिशन शत प्रतिशत सफल हो.


यह भी पढ़ें: Chandrayaan 3 Moon Landing: मिशन चंद्रयान 3 की सफलता के लिए हवन पूजन, हिंदू महासभा ने कामयाबी के लिए की प्रार्थना