दिल्ली में छठ पूजा पर घमासान, आज AAP का प्रदर्शन, सौरभ भारद्वाज ने BJP को क्यों कहा पूर्वांचल विरोधी?
Chhath Puja 2024: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि छठ पूजा को लेकर बीजेपी के रुख के खिलाफ खुले आसमान के नीचे बहुत सारी महिलाएं धरने पर बैठी हैं. धरने पर बैठी महिलाओं में कई 80 से 82 साल की हैं.
Delhi Chhath Puja 2024: दिल्ली में वीरेंद्र सचदेवा द्वारा यमुना के पानी में डुबकी लगाने के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तनातनी काफी बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों से छठ पूजा को लेकर दोनों के बीच जारी घमासन अब नया मोड़ ले चुका है. अब दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चिराग दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है.
दरअसल, चिराग दिल्ली गांव में एक स्थान पर लोग छठ पूजा करना चाहते हैं. वहां तक जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है. ऐसे में छठ घाट तक पहुंचकर पूजा अर्चना करना मुश्किल हे. इसी बात को लेकर चिराग दिल्ली दिल्ली की महिलां धरने पर बैठ गई हैं. महिलाओं को कहना है कि जब तक उन्हें छठ घाट पर जाने के लिए रास्ता नहीं मिल जाता, वो तब तक धरने पर बैठी रहेंगी.
VIDEO | Delhi: “It’s 12:45 am right now and several women have gathered here at Chirag Delhi to protest. We have told them to go back home and requested them to come tomorrow at 10 am to protest against BJP to celebrate Chhath Puja,” says AAP leader Saurabh Bharadwaj.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 2, 2024
(Full… pic.twitter.com/QIXDHq2MEs
'दलितों को रास्ता दिलाकर रहेंगे'
शनिवार को इस बात की सूचना मंत्री सौरभ भारद्वाज को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने महिलाओं से कहा कि हर साल की तरह इस बार पर यहां पर छठ पूजा होकर रहेगी. हम गांव के दलितों का रास्ता लेकर रहेंगे.
उन्होंने कहा कि "चिराग दिल्ली में अभी रात के 12:45 बजे हैं. खुले आसमान के नीचे बहुत सारी महिलाएं धरने पर बैठी हैं. धरने पर बैठी महिलाओं में कई 80 से 82 साल तक की हैं. हालांकि, उनका जोश बाकी है. वो पूरी रात यहां पर रुकने की जिद कर रही हैं, लेकिन हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता है."
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, " इसलिए मैंने उन्हें रात में घर में जाने को कहा है. उनसे कल सुबह 10 बजे आने के लिए कहा है. अगर चिराग दिल्ली के दलितों और गरीबों को छठ पूजा मनाने के लिए रास्ते नहीं मिले तो बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे."
'बीजेपी को सत्ता का घमंड'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी पूर्वांचल, दलित और गरीब विरोधी पार्टी है. बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ 80 वर्ष की आधी रात को सड़कों पर बैठी हैं. बीजेपी वालों को सत्ता का घमंड हो गया है. हम उनके घमंड को तोड़कर रहेंगे.