Delhi Petrol Diesel Price: दिल्ली-एनसीआर में कहां सबसे सस्ता है पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर की कीमतें
Delhi Petrol Diesel Price Today: दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
Delhi NCR Petrol-Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियों ने हर रोज की तरह रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. पांच फरवरी को देश के प्रमुख महानगरों में कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए व डीजल की कीमत 94.27 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपए जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपए प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है.
दिल्ली:
एक लीटर पेट्रोल- 96.72 रुपए
एक लीटर डीजल- 89.62 रुपए
गाजियाबाद
एक लीटर पेट्रोल- 96.58 रुपए
एक लीटर डीजल- 89.75 रुपए
गौतमबुद्धनगर
एक लीटर पेट्रोल- 96.65 रुपए
एक लीटर डीजल- 89.82 रुपए
गुरुग्राम
एक लीटर पेट्रोल- 96.89 रुपए
एक लीटर डीजल- 89.76 रुपए
फरीदाबाद
एक लीटर पेट्रोल- 97.10 रुपए
एक लीटर डीजल- 90.11 रुपए
पेट्रोल-डीजल के और सस्ता होने की उम्मीद
पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव न होने से आम आदमी राहत महसूस कर रहा है. वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत निचले स्तर पर बनी रहती हैं तो देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामो में कमी आने के साथ ही वाहन ईंधन सस्ता हो सकता है.
क्यों होता है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव
तेल बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों का घटने बढ़ने का मुख्य कारण है इंटरनेशनल फारेन एक्सचेंज रेट और इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध कच्चे तेल की कीमत है. दरअसल, इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन के हिसाब से तय होती है. उसी के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा लगाई जाने वाली एक्साइज ड्यूटी, राज्य सरकारों द्वारा इस पर लगाया जाने वाला वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में परिवर्तित होती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi News Live: AAP-BJP बीजेपी के बीच घमासान के आसार कम, Congress भी रियायत देने में मूड में नहीं, जानें क्यों?