Car Insurance: कार इंश्योरेंस खत्म होते ही इंटरनेट पर कार इंश्योरेंस पॉलिसी सर्च की गई. जिसके कुछ देर बाद एक फोन आता है और खुद को एक कंपनी का एजेंट बताता है. एजेंट ने पॉलिसी ऑफर की तो पीड़ित ने पॉलिसी ले ली. जब पीड़ित को पॉलिसी पर शक हुआ तो कंपनी से पॉलिसी चेक कराई तो उसके होश उड़ गए. कंपनी से पता चला कि यहां से कोई भी पॉलिसी नहीं हुई है. जिसके बाद पीड़ित ने ईस्ट साइबर थाने में मामला दर्ज कराया जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. 


दरअसल मोहन अपने परिवार के साथ हसनपुर में रहते हैं. मोहन के पास एक कार है इस कार इंश्योरेंस 24 मार्च 2022 को खत्म होने वाला था. जिस वजह से मोहन ऑनलाइन पॉलिसी रिन्यू करने के सर्च कर रहे थे. इसके बाद एक अनजान कॉल आती है और खुद को कुलदीप बताते हुए कहा कि आपने अभी इंश्योरेंस रिन्यू करने का ऑप्शन देख रहे थे. आरोपी ने कहा आपकी पॉलिसी 5683 रुपए की है लेकिन छूट पर 4721 रुपए में हो जाएगी. 


कंपनी क्यूआर कोड पर कराया पेमेंट


आरोपी ने पेमेंट सीधे कंपनी के क्यूआर कोड पर भेजने को कहा पीड़ित ने पेमेंट भी कर दी. आरोपी ने वॉट्सऐप पर पॉलिसी भेज दी लेकिन कंपनी से मेल नहीं आया. पीड़ित के पूछने पर आरोपी ने कहा आगे अपडेट कर दी जाएगी. कई दिनों तक मेल न आने पर पीड़ित ने पॉलिसी पर लिखे नंबर पर कॉल किया तो पता चला कंपनी से कोई पॉलिसी नहीं की गई है. जिसके बाद 3 मार्च को पीड़ित ने मामला दर्ज कराया.  



यह भी पढ़ें.


National Herald case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कल ED के सामने पेश नहीं होंगी सोनिया गांधी, कोविड संक्रमण है वजह


Money Laundering Case: सीएम केजरीवाल का आरोप, 'पीएम पूरी ताकत के साथ AAP के पीछे पड़े, पर भगवान हमारे साथ हैं'