Chhat Puja 2021: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज बैठक होगी. ऐसी संभावना है कि इस दौरान दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगाने के फैसले पर भी ‘पुनर्विचार’ होगा. डीडीएमए ने 30 सितंबर को जारी आदेश में कोरोना महामारी के मद्देनजर दिल्ली में यमुना नदी के घाटों, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी थी.


मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर साधा था निशाना 


बता दें कि सांसद मनोज तिवारी सहित दिल्ली बीजेपी नेताओं ने छठ पूजा पर रोक के फैसले को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था और डीडीएमए को पूजा की अनुमति के लिए नए सिरे से प्रस्ताव भेजने की मांग की थी. छठ पूजा पर प्रतिबंध के मुद्दे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के विरोध की पृष्ठभूमि में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल से डीडीएमए की यथाशीघ्र बैठक बुलाने और छठ पूजा की अनुमति देने का आह्वान किया था. 


राज्यपाल ने बैठक बुलाने का दिया था निर्देश


इसके बाद राज्यपाल बैजल ने मुख्य सचिव को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए डीडीएमए की बैठक बुलाने का निर्देश दिया. उप राज्यपाल डीडीएमए के अध्यक्ष हैं जबकि मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष हैं. इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर कोविड-19 को देखते हुए छठ पूजा पर स्थिति स्पष्ट करने और त्योहार के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग की थी. बैठक दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी.


Madhya Pradesh By Elections: उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू, 30 अक्टूबर को होगा मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


DA Hike in UP: दिवाली से पहले योगी सरकार का तोहफा, बोनस और महंगाई भत्ता एक साथ, जल्द हो सकती है घोषणा