Chhatarpur LPG Blast: दिल्ली के छतरपुर इलाके में एलपीजी गैस लीकेज से हुए विस्फोट में एक इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, ये घटना छतरपुर के सी ब्लॉक फेज 1 के राजपुर इलाके की है. घटना के बाद फायर ब्रिग्रेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची.


फायर विभाग रेस्क्यू में जुटा


ये घटना रात लगभग 9 बजे की है. धमाका एलपीजी लीक की वजह से बताया जा रहा है. इसमें मकान की सेकंड और थर्ड फ्लोर क्षतिग्रस्त हुई है. फायर विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है.






गौरतलब है कि बीते दिनों में राजधानी दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी और लू की स्थिति के बीच 19 मई तक आग संबंधित 2000 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. अगलगी की घटनाओं में 42 लोगों की मौत हुई है और 117 अन्य लोग घायल हुए हैं. दिल्ली दमकल सेवा विभाग (डीएफएस) ने आज जानकारी दी. आंकड़ों के अनुसार, इस साल मई के पहले 19 दिनों में डीएफएस को आग से संबंधित 2,145 घटनाओं की कॉल आईं, जिनमें 117 लोग घायल हुए जबकि 42 लोगों की मौत हो गयी. 


Greater Noida News: पत्नी को फोन न देना पति को पड़ गया महंगा, इस तरह पहुंचा जेल


Gurugram News: पेट्रोल पंप कर्मी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूटने की कोशिश, छह आरोपी गिरफ्तार