सीएम आतिशी ने ऐलान किया है कि 7 नवंबर को छठ पर दिल्ली सरकार ने छुट्टी देने का फैसला किया है. शुक्रवार (1 नवंबर) को उन्होंने इसकी घोषणा की. इससे पहले आज ही पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखा था.


दिल्ली की मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, "मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें."






बता दें कि दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं. छठ को बिहार का महापर्व कहा जाता है. आस्था के महापर्व को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने इसकी घोषणा की है.


आम आदमी पार्टी ने सीएम आतिशी के फैसले पर कहा, "जय छठी मईया. पूर्वांचली भाई-बहनों के लिए AAP सरकार का तोहफ़ा. दिल्ली सरकार ने छठ पर्व पर छुट्टी की घोषणा की, ताकि सभी पूर्वांचली भाई-बहन ख़ुशी से छठ महापर्व मना सकें."


मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा जारी किए गए अपने पत्र में छठ पर्व को पूरे एनसीआर में रहने वाले पूर्वांचल भाई बहनों के लिए एक बड़ा पर्व बताया गया है. सीएम ने अपने जारी किए गए पत्र में कहा है कि इस पर्व के महत्व को देखते हुए 7 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया जाता है ताकि इस पर्व को मनाने वाले और व्रत रखने वाले लोग इसे धूमधाम और उत्साह के साथ मना सकें.


गौरतलब है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ जहां यमुना में गंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली की विपक्षी पार्टियों के बीच घमासान चल रहा है. वहीं छठ पूजा के लिए छुट्टी करना आम आदमी पार्टी का एक बड़ा दांव है. इसके जरिए दिल्ली सरकार जनता को यह मैसेज देना चाहती है कि सरकार लगातार उनके हित का काम कर रही है. 


इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार यह भी कर रही है कि यमुना में आए झाग को पूरी तरीके से खत्म किया जाए ताकि यमुना में स्नान करने वाले लोगों को गंदगी और झाग से निजात मिल सके. (IANS इनपुट के साथ)


शाहदरा में डबल मर्डर केस में एक गिरफ्तार, 70 हजार के लेन-देन के चलते नाबालिग ने रची साजिश