Chhath Puja 2021: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) सोमवार से शुरू हो चुका है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी यह पर्व मनाया जा रहा है. इस बीच बीजेपी संसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) आज कालिंदी कुंज यमुना घाट (Yamuna Ghat) पहुंचे. इस दौरान नदी में जहरीला झाग देखकर वह भड़क गए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) से इस मामले पर संज्ञान लेने और दिल्ली सरकार (Delhi Government) को बर्खास्त करने की अपील की है. उन्होंने इससे पहले एक ट्वीट के जरिए मौके पर पहुंचने के बारे में जानकारी दी थी. 


मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल पर लगाए ये आरोप 


बीजेपी संसद ने कहा, "7 साल बाद दिल्ली सरकार अगर यहां के लोगों को ये तस्वीर देती है तो अरविंद केजरीवाल को पद पर रहने का अधिकार नहीं है. दिल्ली सरकार लोगों के घाटों पर आने पर रोक लगाती है लेकिन सफाई के झूठे दावे करती है. सुप्रीम कोर्ट को इसपर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए." बता दें कि दिल्ली में यमुना घाटों के किनारे छठ मनाने की इजाजत नहीं दी गई है.


इससे पहले मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, "क्या हाल कर दिया आप ने दिल्ली का, ये आज की यमुना नदी की तस्वीरें काफ़ी चिंताजनक हैं और ये तस्वीरें बयान करती हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पूर्वांचलियों की आस्था के पर्व छठ पूजा को यमुना नदी के तट पर मनाने से रोक क्यों लगाई, पोल जो खुल जाती. पहुंच रहा हूं. इस घाट पर सच्चाई दिखाने."


छठ पूजा मनाने आईटीओ यमुना घाट पहुंचे परवेश वर्मा


वहीं, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा (BJP MP Parvesh Verma) ने आईटीओ यमुना घाट पर छठ पूजा मनाई. बता दें कि डीडीएमए ने इस साल केवल निर्धारित स्थलों पर पूजा की अनुमति दी है, यमुना घाटों पर नहीं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री को पूर्वांचल के लोगों ने वोट दिया था और अब वह उन्हें अनुमति देने से इनकार कर रहे हैं. हम यहां घाट बनाएंगे और 10 नवंबर को पर्व मनाएंगे.'


ये भी पढ़ें :-


Corona Cases in Delhi: दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कितने बढ़े कोरोना के केस?


Chhath Politics: दिल्ली में छठ को लेकर सियासत तेज, ITO पर बीजेपी का प्रदर्शन, AAP ने कहा- घाट नहीं बनने दे रहे बीजेपी वाले