Chhath Puja 2021 in Delhi: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि बहुत सख्त प्रोटोकॉल के साथ छठ पूजा करने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक हुई. जो भी रिपोर्ट दी गई उसमें ये निकल कर आया कि दिल्ली में कोरोना के हालात काबू में हैं लेकिन सावधान रहने की ज़रूरत है. छठ पूजा को लेकर सीमित संख्या में आयोजन की अनुमति दी जाएगी.
1 नवंबर से खुलेंगे स्कूल
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत दी गई है. 1 नवम्बर से दिल्ली के सभी स्कूल खोले जा सकेंगें. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अभिभावक बच्चे को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं होंगे. नर्सरी से लेकर 12वीं तक सभी क्लास के सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूल खुलेंगे. हाईब्रिड मोड में क्लास होंगी. 50 फीसदी की सीटिंग कैपेसिटी से ज़्यादा बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा. स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि स्कूल के सभी स्टाफ वैक्सीनेटेड हों, या कम से कम ये सुनिश्चित किया जाए कि 1 डोज़ लगी हो.
30 सितंबर के आदेश में डीडीएमए ने छठ पर लगा दी थी रोक
डीडीएमए ने 30 सितंबर को जारी आदेश में कोरोना महामारी के मद्देनजर दिल्ली में यमुना नदी के घाटों, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी थी. इस पर दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. बीजेपी और कांग्रेस ने आप की सरकार को घेरा था. इस पर सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल से डीडीएमए की बैठक जल्द से जल्द बुलाने और छठ पूजा की अनुमति देने का आह्वान किया था.
Madhya Pradesh News: सीएम शिवराज ने चूल्हे पर बनी रोटी खाई, कमलनाथ ने तंज करते हुए कही ये बात