Chhath Puja 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में इस साल छठ बड़े स्तर पर मनाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो साल से दिल्ली में लोग छठ का त्यौहार बेहतर तरीके से नहीं मना पाये. अब जब कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं तो इस साल इस त्यौहार को बड़े धूम-धाम के साथ दिल्ली में मनाई जाएगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस साल छठ के लिये 1100 छठ घाट तैयार किए जाएंगे. 


1100 घाटों पर मनाई जाएगी छठ पूजा


सीएम अरविंद केजरीवाल ने तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि 30 और 31 अक्टूबर को छठ का त्यौहार है. हम सब मिलकर छठी मैया से आशीर्वाद मांगेंगे और सूर्य भगवान की पूजा करेंगे. 2 साल से सार्वजनिक रूप से छठ पूजा नहीं मना पाए थे क्योंकि कोरोना था. उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से हम भव्य रूप से इस त्यौहार को मनाने का सिलसिला चला रहे हैं.


सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली में छठ पूजा बहुत छोटे स्तर पर मनाई जाती थी. उन्होंने कहा कि 2014 में 69 जगह पर दिल्ली सरकार मनाती थी. सरकार छठ पूजा के लिए 2.5 करोड़ खर्च करती थी लेकिन इस बार 1100 जगहों छठ पूजा मनाई जाएगी. सीएम ने कहा कि इसके लिए 25 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे ताकि छठ पूजा बड़े स्तर पर मनाया जा सके. 


सीएम ने पुख्ता इंतजाम की बात कही


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार बहुत सारी तैयारी की गई है क्योंकि 2 साल से लोग घर में बंद थे और बड़े स्तर पर छठ पूजा नहीं मनाई जा रही थी. सुरक्षा पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरा सहयोग करेगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. हर साल की तरह टेंट, साउंड सिस्टम, कुर्सी- टेबल और LED स्क्रीन का इंतजाम किया जाएगा. दिल्ली में 24 घंटे बिजली है लेकिन अगर कहीं बिजली कट होता है तो पावर बैकअप का इंतजाम किया जाएगा. पीने के पानी का इंतजाम किया गया है और टॉयलेट का भी इंतजाम किया गया है.


इसके साथ ही एंबुलेंस और फर्स्ट एड का भी इंतजाम किया गया है ताकि अगर कोई बीमार हो जाए तो उसको मदद दी जा सके. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को लेकर भी सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि कोरोना की तीव्रता कम हो गई लेकिन कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बात का थोड़ा ध्यान रखिएगा और मास्क जरूर पहनें. हालांकि मास्क ना पहनने पर फाइन हटा दिए गए हैं लेकिन अपनी सुरक्षा अपने हाथ में होती है. उन्होंने कोरोना गाइडलाइंस का ज्यादा से ज्यादा पालन जरूर करने की बात कही.


Delhi Crime: पुलिस ने किया FASTag वॉलेट से लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे बनाते थे निशाना