Delhi News: आप (AAP) के पार्षदों ने राजधानी में घाटों पर छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपने-अपने वार्डों में एक समिति का गठन किया है. यह जानकारी मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने दी. उन्होंने बताया कि स्थानीय वॉलिंटियर छठ घाटों (Chhath Ghat) पर नगर निगम के पार्षदों के साथ पूजा कार्यक्रम की निगरानी में मदद करेंगे.
ओबेरॉय ने द्वारका के डाबरी में गुरुवार को तैयारियों का निरीक्षण किया. इससके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि आप के सभी पार्षदों ने विभिन्न वार्डों में छठ घाटों पर व्यवस्थाओं की निगरानी और भीड़ का प्रबंधन करने के लिए स्थानीय वॉलिंटियर्स के साथ एक कमेटी बनाई है. उधर, अधिकारियों ने बताया कि एमसीडी ने अपने 250 वार्डों में छठ पूजा की तैयारियों के लिए 1 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने बताया कि बाकी बचे लगभग 150 वार्डों में नए छठ घाटों का निर्माण गुरुवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा. अधिकारियों ने बताया 100 अन्य वार्डों में छठ घाट पहले से ही तैयार हैं.
छठ घाट के पास कराई गई फॉगिंग
मेयर ने बताया कि घाटों पर रोशनी की व्यवस्था करने और सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए हरेक वार्ड को 40,000 रुपये दिए गए हैं. शैली ओबेरॉय ने बताया कि मच्छरों की रोकथाम के लिए एमसीडी ने छठ घाट के आसपास फॉगिंग की है. छठ घाटों के आसपास पार्किंग की सुविधा दी जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े. महापर्व से पहले सभी पार्कों और घाटों में सफाई अभियान चलाया गया है.
चार दिवसीय लोक आस्था का त्योहार
चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है. जिसमें व्रती उपवास करते हैं और आखिरी दो में सूर्य़ को अर्घ्य दिया जाता है. पहले दिन अस्ताचलगामी सूर्य को और आखिरी दिन उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाता है. यह बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है.
ये भी पढ़ें- EC का AAP को नोटिस मिलने पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप, बोले- 'चुनाव आयोग BJP के पोस्ट...'