Chhath Puja 2023 Date: देश की राजधानी दिल्ली में आज लोक आस्था का पर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2023) की धूम है. चारों में छठी मैया के गानों से पूरा वातावरण आस्था और भक्ति में सराबोर है. छठ पूजा में लोकगीत (Chhath Puja 2023 Song) का काफी महत्व है. छठ से जुड़े कुछ ऐसे गीत हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं. जब तक इन गीतों को लोग गा न लें तब तक छठी मैया की आराधना पूरी नहीं होती. ऐसा लगता है जैसे कुछ अधूरा रह गया. 
 
इस बीच दिल्ली में मौसम का मिजाज भी बदल गया है. हवा में ठंडक धीरे-धीरे घुल रही है. बाजार की रौनक, नदी किनारे तैयारी और घर आंगन में गाए जाने वाले गीत यह सब इस बात की ओर संकेत दे रहे हैं कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में लोग इस तरह मशगूल हैं, कि उन्हें इसके सिवाय और कुछ दिखाई नहीं देता. जिस तरह यह पर्व सूप, ठेकुआ, सुथनी, शकरकंद, ईख, मूली, अदरख, गन्ना, केला, मिट्टी और बांस के वर्तन के बिना अधूरा है, उसी प्रकार छठ के दौरान घर के आंगन से छठ घाट तक बजने वाले गीतों के बगैर भी यह पर्व अधूरा है. 


दरअसल, छठ पर्व का नाम लेते ही छठ गीतों का ख्याल मन में सबसे पहले आता है, क्योंकि छठ गीतों को सुनकर ही कई पीढ़ियों ने अर्घ दिया है. शारदा सिन्हा, अनुराधा पौडवाल, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, निरहुआ जैसे गायकों का गाना छठ पर्व के दौरान सबसे ज्यादा बजता है. इस साल भी इसकी शुरूआत हो गई है. विगत दो दिनों से जारी है. ऐसे गीतों के बारे में आज आपको बताते हैं जिनके बिना छठ पूजा अधूरा लगता है.


छठ पूजा के पापुलर लोक गीत 



  • करिबो छमा छठी मैया, भूल चूक गलती हमार.

  • ठी मईया सुन ली पुकार.

  • पहिले पहिल हम कईनी छठी मईया बरत तुहार.

  • कांच ही बांस के बहंगियाए बहंगी लचकत जाए.

  • केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेड़राय.

  • केलवा के पात पर उग ये सूरज देव.

  • उठऊ सूरज देव भईले बिहान.

  • सेविले चरन तोहार हे छठी मइया, महिमा तोहर अपार.

  • उगु न सुरुज देव भइलो अरग के बेर.

  • उ जे मरबो रे सुगवा धनुक से सुगा गिरे मुरछाये.

  • उ जे सुगनी जे रोये ले वियोग से आदित होइ ना सहाय देव होइ ना सहाय.

  • उग हे सूरज देव.

  • घरे घरे होता माई के बरतिया.

  • पटना के घाट पे.

  • चला भौजी हाली हाली सूरज दिखाइए लाली.

  • बनल रहे सेनुरा हमार.

  • कोनियां में उगला सुरुजमल.


Chhath Puja 2035: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट, छठ घाट वाले इलाकों में रूट डायवर्जन के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम