Gogal Rai On Chhath Puja 2023: छठ पूजा पर्व 17 नवंबर से शुरू होगी और इसका समापन 20 नवंबर 2023 को होगा. छठ का पर्व चार दिन तक धूमधाम से मनाया जाता है. इसमें सूर्य और छठी मैया की पूजा की जाती है. यह केवल एक पर्व नहीं है बल्कि एक आस्था नाम है. छठ पर्व को लेकर देशभर में तैयारी चल रही है. इसके साथ ही देश की राजधानी में भी तैयारी धूमधाम से चल रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरो से चल रही हैं.
दरअसल मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि छठ पूजा पूरी दिल्ली में मनाया जाता है. उन्होंने कहा, "दिल्ली में छठ पूजा के लिए 1000 से ज्यादा जगहों पर तैयारियां चल रही हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 1000 से अधिक घाट बनने की तैयारियां चल रही हैं. दरअसल छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है. दिल्ली सरकार की तरफ से पूरी तैयारियों का ख्याल रखा जा रहा है. क्योंकि छठ पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है.
यमुना के किनारे बनाए जा रहे हैं छठ घाट
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि छठ पूजा के देखते हुए पूरी दिल्ली में तैयारियों का खास ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पूरी दिल्ली के लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाएंगे. दरअसल छठ पूजा को लेकर दिल्ली के यमुना के किनारे छठ घाट बनाए जा रहे हैं. क्योंकि छठ पूजा में अब गिनती के दिन बचे हैं. इसको लेकर दिल्ली सरकार जोरो के काम कर रही है. बता दें कि छठ पूजा बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पूजा की धूम देश की राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिलती है. इसलिए दिल्ली सरकार के पास इसको लेकर खास जिम्मेदारी होती है कि सही ढंग से इसकी तैयारी की जाए.
दिल्ली में बनाए गए 1000 से अधिक घाट
बता दें कि छठ पूजा में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर पूरी शहर में धूम है. यमुना नदी के किनारे घाट बनाए जा रहे हैं. तो वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री का कहना है कि छठ पूजा को लेकर दिल्ली में लगभग 1000 से अधिक घाट को बनाया जा रहा है. छठ पूजा में छठी मैया और सूर्य की पूजा होता है. इस त्योहार को लोग बहुत ही आस्था से साथ मनाते हैं. दरअसल मान्यता है कि छठ पूजा में व्रत रखकर सूर्य और छठी मैया की उपासना करने से संतान पर कभी मुसीबत नहीं आती है.
ये भी पढ़ें: Diwali 2023: दिवाली की खरीदारी के लिए सदर बाजार बना लोगों की पहली पसंद, तस्वीरों के जरिए देखें क्या है खास?