Chhath Puja 2024: दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार छठ पूजा है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी छठ पूजा में शामिल हुए. छठ पूजा का आयोजन नई दिल्ली विधानसभा के ईस्ट किदवई नगर में किया गया था. अरविंद केजरीवाल ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया की पूजा की. उन्होंने पूर्वांचल के छठ व्रतियों का आशीर्वाद भी लिया. उन्होंने छठ पर्व की लोगों को शुभकामनाएं दी.
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर वीडियो भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में पूर्वांचली भाई-बहनों और माताओं के साथ मिलकर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के आयोजन में शामिल हुआ. भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर छठी मईया से सभी के स्वस्थ, सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की. जय छठी मईया, जय सूरज भगवान."
छठ पूजा के आयोजन में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने छठी मैया से लोगों के कल्याण और खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूरी दिल्ली में 1800 से अधिक जगहों पर छठ पूजा के लिए व्यवस्था की है. 2015 में 250 से भी कम जगहों पर छठ पूजा का आयोजन होता था. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को पूजा के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था.
पूर्वांचल वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने कॉलोनी और मोहल्ले में भी पूजा की व्यवस्था कराई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ईस्ट किदवई नगर में मैं छठी मैया की पूजा करने के लिए आया हूं. देशभर में अलग-अलग जगहों पर लोग छठी मैया की पूजा कर रहे हैं. मैं छठ महापर्व की शुभकामनाएं देता हूं." उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बहुत सारी जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया है. बता दें कि दिल्ली में लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम रही.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया लोक आस्था का महापर्व छठ, CM आतिशी ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य