Chhath Puja 2024: लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन दिल्ली की सीएम आतिशी ने पूर्वांचल समाज के लोगों के बीच जाकर छठ पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. सीएम आतिशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कालकाजी विधानसभा में आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में शामिल हुई. यहां उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया की पूजा की.
इस दौरान सीएम ने छठ महापर्व की शुभकामना और बधाई देते हुए कहा, "दिल्ली में आज छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली के हर हिस्से में दिल्ली सरकार द्वारा भव्य छठ घाट बनाए गए हैं. अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार पूर्वांचल के भाइयों-बहनों के लिए पिछले 10 साल से शानदार छठ घाट बना रही है."
उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि पूर्वांचली भाइयों-बहनों को कभी ऐसा न लगे कि वो अपने गांव से दूर हैं. साथ ही छठ का त्योहार दिल्ली में वो उसी धूम धाम से मना सके जैसे वो अपने गांव घर में मनाते हैं. मैं छठी मैया और भगवान भास्कर से प्रार्थना करती हूं कि वो सभी दिल्लीवासियों को खूब खुशियां दें, सुख समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें."
एक हजार से ज्यादा बने थे छठ घाट
बता दें गुरुवार को दिल्ली में चारों तरफ छठ महापर्व की धूम रही. हर तरफ छठ महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल दिखा. शाम को व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की. दिल्ली सरकार ने इस साल एक हजार से ज़्यादा भव्य छठ घाटों का निर्माण करवाया है, ताकि दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल लोग सभी सुविधाओं के साथ छठ महापर्व धूमधाम से मना सकें.
दिल्ली सरकार की तरफ से छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए इन घाटों पर सभी आवश्यक इंतजाम किए गए. इसके साथ ही दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायक भी कई छठ घाटों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद सीएम श्रीनिवासपुरी के केटीसी कैंप गई और यहां भी उन्होंने भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया और छठी मैया की पूजा की.
दिल्ली BJP अध्यक्ष बोले- "जनता को लगेगा 26 हजार करोड़ का थप्पड़", जानें क्यों कही ऐसी बात?