Yamuna Water: केमिकल छिड़काव से खत्म होगा यमुना का प्रदूषण! अगर नहीं तो इसका समाधान क्या है?
Yamuna Water Pollution: पिछले कुछ दिनों से यमुना में सफेद जहरीला झाग बहुत ज्यादा बन रहा है. छठ पूजा से पहले इसको खत्म करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की टीम यमुना के पानी में केमिकल का छिड़काव कर रही है.
Delhi Yamuna Water Pollution: दिल्ली के यमुना में प्रदूषण पानी के कारण सफेद जहरीला झाग इतना ज्यादा बनने लगा है कि उसे खत्म करने के प्रयास सिर्फ छठ के करीब ही दिखाई देते हैं. सात और आठ नवंबर को पूर्वांचल समाज के साथ दिल्ली के लाखों लोग यमुना घाट पर छठ पर्व मनाएंगे. इस पर्व को लेकर दिल्ली में बड़े स्तर पर तैयारी की जाती है.
छठ पर्व को बेहतर तरीके से मनाने के लिए दिल्ली सरकार ने यमुना में केमिकल का छिड़काव शुरू कर दिया है. ताकि यमुना में तैरता जहरीला झाग खत्म हो जाए और छठी मैया के भक्त इस पर्व को खुशी खुशी व बिना किसी डर के मना सकें.
इस बीच इस बात की भी चर्चा है कि क्या दिल्ली के यमुना में केमिलक के छिड़काव से प्रदूषण की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा? अगर नहीं, इसका स्थायी समाधान निकालने के लिए दिल्ली सरकार कब प्रभावी कदम उठाएगी?
यमुना में जारी है डी फ्रोथिंग का काम
फिलहाल, यमुना में प्रदूषण के कारण सफेद जहरीला झाग बहुत ज्यादा है, जिसको कम करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की टीम यमुना किनारे प्रयासों में जुटी है. कालिंदी कुंज ओखला की तरफ यमुना में डी फ्रोथिंग का काम चल रहा है. डी फ्रोथिंग के तहत फूड ग्रेड केमिकल का छिड़काव सफेद झागों पर किया जा रहा है. ताकि झाग खत्म किया जा सके.
कई दिनों से यह काम जारी है, लेकिन यह टेम्पररी उपाय ही नजर आ रहा है. क्योंकि इसका असर सिर्फ इतना है कि झाग खत्म हो रहे हैं, लेकिन यमुना का प्रदूषण नहीं.
दिल्ली वाले मायूस क्यों?
पिछले कुछ दिनों में यमुना के पानी में जहरीला सफेद झाग की तस्वीर देखकर दिल्ली वाले को काफी मायूसी हाथ लगी है. कई लोगों ने कहा कि अब उम्मीद खत्म हो रही है कि कभी हम साफ यमुना देख भी पाएंगे या नहीं.
दिल्ली की रहने वाली रश्मि ने कहा कि हमें अपने फ्यूचर जनरेशन की फिक्र होती है कि जितनी खराब स्थिति हम आज यमुना को देख रहे हैं, क्या उससे भी और खराब स्थिति आने वाले सालों में देखने को मिलेगी? आगे आने वाली जनरेशन की सेहत पर इसका क्या असर होगा? आखिर इस समस्या का स्थायी समाधान कब निकलेगा?
सरकार उठाए प्रभावी कदम
बता दें कि हर साल छठ पर्व के मौके पर लाखों लोग यमुना किनारे सूर्य नमस्कार के लिए पहुंचते हैं. सूर्य नमस्कार करने वालों का कहना है कि यह हमारी आस्था से जुड़ा हुआ मामला है. हम चाहते हैं कि सरकार इसके लिए काम करे. ताकि हम भी साफ यमुना देख सकें.
दिल्ली BJP को बड़ा झटका, MCD पार्षद बीबी त्यागी ने AAP का थामा दामन, जानें क्या कहा?