Chhath Puja 2024: 'चिराग दिल्ली पार्क में छठ पूजा विवाद...', सौरभ भारद्वाज का दावा
Delhi Chhath Puja 2024: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विश्वजीत झा की छठ पूजा समिति को इस बार भी डीएम साउथ के द्वारा छठ घाट बनाने की इजाजत है. बीजेपी एक षडयंत्र के छठ पूजा को रोकना चाहती है.
Saurabh Bharadwaj On BJP: आप विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से चिराग दिल्ली स्थित सतपुला पार्क छठ पूजा के आयोजन को लेकर सुर्खियों में है. इस विवाद को लेकर उन्होंने दावा किया कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है. बीजेपी नेताओं द्वारा एक षड्यंत्र के तहत हर वर्ष की भांति चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में होने वाली छठ पूजा को रोका जा रहा है.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक हर वर्ष वहां के स्थानीय निवासी विश्वजीत झा के नेतृत्व में छठ पूजा का आयोजन करती है. हर साल हजारों श्रद्धालु छठ घाट पर आकर छठी मैया के प्रति अपनी आस्था का इजहार करते हैं.
छठ पूजा समिति को घाट बनाने की इजाजत
दिल्ली सरकार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनको छठ पूजा आयोजन के लिए अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में लगभग 1000 छठ घाट का आयोजन हर वर्ष की भांति किया है. दिल्ली सरकार की ओर से छठ घाटों के लिए तैयार सूची में इस घाट का भी नाम भी शामिल है.
विश्वजीत झा की छह पूजा समिति को इस बार भी डीएम साउथ के द्वारा छठ पूजा आयोजन के लिए सतपुला पार्क में घाट बनाने की अनुमति दी गई है. परंतु इस बार पूर्वांचल विरोधी भारतीय जनता पार्टी एक षड्यंत्र के तहत सतपुला पार्क में छठ पूजा के आयोजन को रोकने का षड्यंत्र कर रही है.
बीजेपी के इस षड्यंत्र के पीछे छिपी एक गहरी बात का खुलासा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सतपुला पार्क में होने वाली छठ पूजा आयोजन को रुकवाने के पीछे भारतीय जनता पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज का हाथ है.
उन्होंने कहा कि मुझे तब उस बात पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि मुझे लगा था कि वह अभी-अभी राजनीति में आई है. मैं उन्हें सिर्फ इतना कहना चाहता हूं, कि इस प्रकार की गंदी राजनीति सुषमा स्वराज जी के परिवार को शोभा नहीं देती.