Chhath Puja 2035: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट, छठ घाट वाले इलाकों में रूट डायवर्जन के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Chhath Puja 2035 Today: DCP द्वारका एम हर्षवर्द्धन के मुताबिक छठ घाटों पर व उसके आसपास पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अलावा रिजर्व फोर्स भी शाम और सुबह के समय तैनात किए जाएंगे.
Delhi News: बिहार और पूर्वांचल की अन्य हिस्सों की तरह रविवार को दिल्ली में छठ की तैयारियां पूरी हो चुकी है. नहाय-धोए और खरना के बाद आज शाम को दिनकर दीनानाथ को आज डूबते सूर्य का अर्घ दिया जाएगा. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किया हैं. खासतौर से आईटीओ, हथिनीकुंड बैराज, ओखला, वजीपुर, चंदगीराम अखाड़ा सहित यमुना के अन्य इलाकों में जहां भारी संख्या में लोगों छठ पूजा में भाग लेने के लिए जुटान बड़ी संख्या में होता है, उन इलाकों में दिल्ली पुलिस ने जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया है.
छठ पूजा की तैयारी पर DCP द्वारका एम हर्षवर्द्धन के मुताबिक द्वारका जिले में 133 जगहों पर छठ घाट बनाए गए हैं. इन घाटों पर व उसके आसपास पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य फोर्स के स्टाफ भी तैनात रहेंगे. छठ पूजा आयोजकों के साथ बैठक भी की गई है. महिला सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की जाएगी.
इन इलाकों में ट्रैफिक जाम की संभावना
दूसरी तरफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी लोगों को उसी के अनुरूप यात्रा का प्लान बनाने को कहा है. छठ घाटों पर पूजा रविवार की शाम और सोमवार की सुबह होगी. इस दौरान दिल्ली के कई बड़े छठ घाटों पर बहुत बड़ी तादाद में लोग पहुंचेंगे, जिसके चलते आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका है. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ऐसे इलाकों से बचकर निकलने की सलाह दी है. भलस्वा झील पर एक से डेढ़ लाख लोग छठ पूजा के लिए आ सकते हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आईटीओ स्थित हाथी घाट, बवाना स्थित मुनक नजर, मजलिस पार्क, डाबड़ी स्थित सूर्य उपासना पार्क, संजय झील, डीडीए ग्राउंड नरेला, होलंबी कलां मेट्रो विहार फेज-2, गीता कॉलोनी, सोनिया विहार क्षेत्र के छठ घाटों पर भी 10 से 15 हजार से लेकर 40 से 50 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है. मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, जहांगीरपुरी, त्रिलोकपुरी, बदरपुर, कालिंदी कुंज, यमुना विहार इलाके में भी छठ घाटों पर बड़ी तादाद में लोग पूजा के लिए पहुंचेंगे.
शाम के समय इन रास्तों से न करें सफर
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, वजीराबाद रोड, गीता कॉलोनी पुश्ता रोड, खजूरी पुश्ता रोड, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, विकास मार्ग, जीटी करनाल रोड, रोहतक रोड, पंखा रोड, नजफगढ़ रोड, पालम-डाबड़ी रोड, मां आनंदमयी मार्ग पर छठ पूजा स्थलों के आस-पास से सफर न करें. ऐसा इसलिए कि इन इलाकों में ट्रैफिक कंजेशन मिल सकता है. ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी. इन इलाकों में सड़क किनारे अवैध पार्किंग को सख्ती से रोका जाएगा. दिल्ली पुलिस केवल चिह्नित जगहों पर ही पार्किंग की इजाजत देगी.
Delhi School Open Today: दिल्ली में 10 दिन बाद फिर खुले स्कूल, अभी इन बातों का ख्याल रखना जरूरी