Chhath Puja 2035: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, छठ पूजा को लेकर कल और परसों सड़कों पर रहेगा यातायात का दबाव
Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात को नियंत्रित करने का प्रबंध किया गया है ताकि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ अन्य यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े.
![Chhath Puja 2035: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, छठ पूजा को लेकर कल और परसों सड़कों पर रहेगा यातायात का दबाव Chhath Puja 2035 Delhi Police issues traffic advisory pressure increase on roads day after tomorrow ann Chhath Puja 2035: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, छठ पूजा को लेकर कल और परसों सड़कों पर रहेगा यातायात का दबाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/18/eb039855f904bcf03de0dd46513503c51700296787546645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: पूर्वांचलियों के आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान कल और परसों दिल्ली के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रती और श्रद्धालु भगवान भास्कर यानी दिनकर दीनानाथ की पूजा करने के लिए पहुंचेंगे. इन दोनों दिनों में कल यानी 19 नवंबर की दोपहर से 20 नवंबर की सुबह तक लाखों लोगों का आवागमन छठ घाट तक होगा, जिससे इस दौरान सड़क पर यातायात का दबाव बढ़ेगा और लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. जिसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात को नियंत्रित करने का प्रबंध किया गया है ताकि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ अन्य यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े.
घाट के आसपास के सड़कों से बचने की सलाह
इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी किया है और लोगों को छठ घाटों के आसपास के मार्गों पर जाने से बचने और वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की सलाह दी है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह घाट के आसपास के रास्तो से दूर रहें. यातायात पुलिस के अनुसार, कल रविवार की दोपहर से लेकर सोमवार की सुबह तक छठ घाट के आसपास की सड़कों पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में लाखों की संख्या में पूर्वांचली रहते हैं और यूपी-बिहार की तरह ही दिल्ली में भी छठ पूजा को बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. इसके लिए दिल्ली भर में हजारों घाटों का निर्माण किया जाता है, जहां श्रद्धालु छठ पूजा को पूरे विधि-विधान के साथ मनाते हैं.
जरूरत के हिसाब से रूट डायवर्जन
ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घाटों पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यातायात की व्यापक व्यवस्था की गयी है. घाटों से सटे सड़कों पर 19 की दोपहर शाम और 20 नवम्बर की सुबह यातायात का सामान्य प्रवाह प्रभावित होने की संभावना है. जिसे देखते हुए आवश्यकता के आधार पर मार्ग परिवर्तन किए जाएंगे. यात्रियों को छठ पूजा स्थलों से सटी सड़कों से बचने की सलाह दी जाती है. यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे आउटर रिंग रोड, पुराने वजीराबाद ब्रिज से आईटीओ, विकास मार्ग, पुश्ता रोड खजूरी,शास्त्री पार्क, कालिंदी कुंज ब्रिज, जीटीके रोड, रोहतक रोड, पंखा रोड नजफगढ़ रोड, एमबी रोड, मां आनंदमई मार्ग आदि सड़कों पर जान से बचें.
परसों सुबह तक नियंत्रित किए जाएंगे यातायात
इस मेले के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. नजफगढ के झड़ौदा गांव में आयोजित हो रहे इस मेले के आसपास के मार्गों पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह आयोजन स्थल के आसपास के रास्तो से दूर रहें और उनके द्वारा बताए रास्तों का ही इस्तेमाल करें. यातायात पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक मंदिर के आसपास की सड़कों पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा. हालांकि, इस दौरान आपातकालीन वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रा के लिए निकलने वाले लोगों से इस दौरान मंदिर के आसपास की सड़कों से दूर रहने और वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की अपील की है.
जाम से बचने सार्वजनिक परिवहन का करें इस्तेमाल
यातायात पुलिस द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान यात्रा के लिए निकलने पर अतिरिक्त समय हाथ मे लेकर निकलें एवं सड़कों के किनारे वाहनों को पार्क करने से बचें. संभव हो तो ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन और मेट्रो का इस्तेमाल करें. जाम को समस्या से बचने के लिए यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)