Delhi Chhath Puja 2021: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के सहयोग से यहां के मोहल्लों में 800 से ज्यादा घाट बनाकर छठ पूजा हो रही है. उन्होंने पहले की सरकारों का जिक्र करते हुए कहा कि घाटों की संख्या कभी 80-90 हुआ करती थी लेकिन आज दिल्ली सरकार भव्य तरीके से छठ पूजा करा रही है.


800 घाटों पर दिल्ली सरकार ने की व्यवस्था


मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार छठ घाटों पर सिक्योरिटी की व्यवस्था सरकार करती है. कुर्सी-टेबल और एलईडी की व्यवस्था करती है. टेंट लगाने का खर्च भी दिल्ली सरकार उठाती है. साफ-सफाई और सारी व्यवस्था आम आदमी पार्टी की सरकार करती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के 800 घाटों पर इतनी बड़ी व्यवस्था है, शायद देश के किसी भी राज्य में सरकार द्वारा शहर में इतनी बड़ी व्यवस्था नहीं की जाती होगी, जितनी दिल्ली सरकार करती है. हमें इस बात पर बहुत गर्व है, क्योंकि दिल्ली सबका है. दिल्ली में पूर्वांचल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं, आम आदमी पार्टी की सरकार सभी लोगों की सरकार है.


छठ मनाने के दौरान सावधानी बरतें


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोगों ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार इसलिए चुनी ताकि छठ पूजा का आयोजन केवल कुछ पार्टियों के नेताओं तक सीमित न रहे बल्कि इसे आम आदमी कर सके. डिप्टी सीएम ने कहा कि जब आप छठ मनाने जाएं तो सावधानी बरतें. कोरोना कम हुआ है लेकिन ये अभी खत्म नहीं हुआ है. सरकार की तरफ से पूरा सहयोग है और भी जरूरत होगी तो दिल्ली सरकार करेगी.


Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण को लेकर कल दिल्ली के सभी विभागों की होगी बैठक, गोपाल राय ने दी जानकारी


Delhi Air Quality: दिल्ली की एयर क्वालिटी में अभी सुधार के आसार नहीं, जानें कब तक रहेगी ऐसी स्थिति