Chhath Puja in Delhi: दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियां तेज, डीएम की इजाजत से होगी पूजा
Chhath Puja in Delhi: डीडीएमए ने दिल्ली में छठ पूजा करने की इजाजत दे ही है. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाई हैं. आइए जानते हैं कि पूजा समितियां इसके लिए क्या तैयारियां कर रही हैं.
![Chhath Puja in Delhi: दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियां तेज, डीएम की इजाजत से होगी पूजा Chhath Puja in Delhi DM Permission Required there will be no worship on the banks of Yamuna Chhath Puja in Delhi: दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियां तेज, डीएम की इजाजत से होगी पूजा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/31050723/Chhath-GettyImages-1061442448.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) से छठ पूजा ( Chhath Puja)के सार्वजनिक आयोजन की इजाजत मिल गई है. डीडीएमए के दिशा-निर्देश पर छठ पूजा समितियों ने खुशी जताई है. छठ पूजा समितियों ने पूजा की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. पूजा समितियों का कहना है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए छठ धूमधाम से मनाया जाएगा. आठ नवंबर को नहाय-खाय के साथ इस पर्व की शुरुआत हो जाएगी. वहीं 10 नवंबर को डूबते सूर्य को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाएगा.
दिल्ली में छठ पूजा की तैयारी
रोहिणी के सेक्टर 16 में छठ पूजा के एक आयोजक ने कहा कि डीडीएमए की ओर से छठ पूजा की इजाजत मिलने से हम सब बहुत खुश हैं. हालांकि, तैयारी करने के लिए वक्त थोड़ा कम है. लेकिन इस बात की खुशी है कि अब अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही छठ पूजा कर पाएंगे. उनका कहना था कि छठ पूजा के आयोजन की इजाजत न मिलने पर लोगों को बिहार-यूपी में अपने घर जाना पड़ता.
Politics On Chhath Puja: यमुना किनारे छठ पूजा पर डीडीएमए ने लगाई रोक, बीजेपी ने जताई आपत्ति
डीडीएमए का दिशा-निर्देश आने के बाद दिल्ली के तीन नगर निगमों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. निगम साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की विशेष टीमें बना रहा है. दिल्ली में पार्कों, खुले मैदानों और उन जगहों पर छठ घाट बनाने की तैयारी है, जहां पहले भी पूजा होती रही है.
डीडीएमए के दिशा-निर्देश में कहा गया है, ''नवंबर में छठ पूजा कैंटोनमेंट जोन के बाहर केवल तय जगहों पर होगी. इसके लिए पहले जिला मजिस्ट्रेट से इजाजत लेनी होगी.'' डीडीएमए ने कहा है कि यमुना नदी के किनारों पर पूजा की इजाजत नहीं होगी. डीडीएमए ने दिल्ली में छठ पूजा की इजाजत मंगलवार को दी थी.
डीडीएमए के दिशा-निर्देश में कहा गया है कि पूजा स्थलों का चयन और उनका प्रबंधन जिला मजिस्ट्रेट संबंधित विभागों के साथ तालमेल बिठाकर करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)