Chhath 2021: सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर लगाया छठ घाट बनाने से रोकने का आरोप, CM केजरीवाल ने इस पर कही ये बात
आम आदमी पार्टी नेता भारती सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर छठ घाट बनाने से रोकने का आरोप लगाया है. इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सभी से साथ मिलकर छट मनाने की अपील की है.
Chhath Puja in Delhi: राजधानी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी द्वारा छठ घाट बनाने से रोकने पर आप विधायक सोमनाथ भारती ने उन पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही भारती जेसीबी मशीन नहीं आने पर खुद से ही फावड़ा लेकर छठ घाट बनाने लगे. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी से मिलकर छठ का त्योहार मनाने की अपील की है.
केजरीवाल ने किया ट्वीट
वहीं इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "छठ पूजा के आयोजन में इस तरह विघ्न डालना सही नहीं है. हम सबको मिलकर इसका आयोजन करना चाहिए और फिर मिलकर छठी मैया की पूजा करेंगे. तभी तरक्की होगी." वहीं केजरीवाल की सरकार ने छठ के मौके पर छुट्टी देने का एलान किया है. 10 नवंबर को दिल्ली में छठ पूजा के मौके पर छुट्टी रहेगी.
छठ पूजा के आयोजन में इस तरह विघ्न डालना सही नहीं है। हम सबको मिलकर इसका आयोजन करना चाहिए और फिर मिलकर छठी मैया की पूजा करेंगे। तभी तरक़्क़ी होगी। https://t.co/SYyT5sgITd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 6, 2021
DDMA ने दिए सख्त निर्देश
दिल्ली में छठ पूजा के आयोजन की अनुमति और गाइडलाइंस को लेकर डीडीएमए ने औपचारिक आदेश किया था. इसके मुताबिक, यमुना नदी के किनारे पर छठ पूजा के लिए कोई साइट नहीं बनाई जाएगी. रेवन्यू डिपार्टमेंट को छठ पूजा आयोजन के लिए साइट चिन्हित करने और उसे तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी गई है. साथ ही डीडीएमए के आदेश में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किए जाने का निर्देश दिया गया है.
कोई सामान यमुना में ना डाले
गाइडलाइंस के मुताबिक, श्रद्धालुओं के किसी भी तरह की पूजा की सामग्री या अनाज यमुना नदी में प्रवाहित करने की सख्त मनाही है. सभी जिलों के डीसीपी को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पूजा से जुड़ी को सामग्री या अन्य सामान्य यमुना में प्रवाहित न किया जाए. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी कोई भी सामग्री यमुना की मुख्य धारा में जाकर न मिले.
ये भी पढ़ें
Delhi Chhath Puja: दिल्ली में छठ पर रहेगी छुट्टी, केजरीवाल सरकार ने किया एलान