(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhath Puja: छठ पूजा पर अपने गांव- अपने वतन जाने के लिए कुछ इस तरह परेशान हो रहे हैं यूपी, बिहार, झारखंड के यात्री
स्पेशल ट्रेन चलने के बाद भी कई यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है तो दूसरी तरफ कंफर्म टिकट भी नहीं मिल रहा है और सीटें तुरंत भर जा रही है.
Chhath Puja: दीवाली के बाद छठ पर्व को देखते हुए अब रेलवे के सामने भीड़ को संभालने की चुनौती है. दरअसल स्टेशनों पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगने लगी है. इन राज्यों में जाने लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ज्यादातर ट्रेनें चलती हैं. त्योहार को ध्यान में रखते हुए इन स्टेशनों से 28 स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही हैं और स्टेशन पर भी इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
हालांकि स्पेशल ट्रेन चलने के बाद भी कई यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है तो दूसरी तरफ कंफर्म टिकट भी नहीं मिल रहा है और सीटें तुरंत भर जा रही है. ऐसे में यात्री वेटिंग टिकट लेकर ही ट्रेनों में किसी तरह से सवार हो जा रहे हैं. जबकि कोरोना वायरस की वजह से सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही ट्रेन में सफर करने की इजाजत है. नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से वहां पर वेटिंग रूम बनाया गया है ताकि प्लेटफॉर्म पर ज्यादा भीड़ न लगे. साथ ही पुलिस की तैनाती भी की गई है.
इसके अलावा कोविड को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई नियम भी बदले हैं. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, वरना आपको दिक्कत हो सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
कोविड के दौर में एहतियात जरूरी
अगर आप किसी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ध्यान रहे कि इसके लिए आप यात्रा की तारीख से एक दिन पहले ही टिकट बुक कर लें, क्योंकि जनरल क्लास में सफर करने के लिए आप यात्रा की तारीख पर टिकट नहीं खरीद सकते. दरअसल, कोविड की वजह से रेलवे ने इसको लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है.
यात्रा से एक दिन पहले आप किसी टिकट नहीं खरीद पाते हैं तो प्लेटफॉर्म टिकट खरीद लें और ट्रेन में चढ़ जाएं. फिर टीटीई से टिकट बनवा लें. इसके लिए आपको पेनाल्टी भरनी होगी और साथ ही यात्रा का किराया भी देना होगा. हालांकि पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने के लिए रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से उसी दिन की यात्रा के लिए आप टिकट ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
जब Scotland के लिए खेले थे Rahul Dravid, मौजूदा कप्तान Kyle Coetzer ने भी साथ की थी बल्लेबाज़ी
T20 WC IND vs SCO: शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम और खिलाड़ियों के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड