Chhath Puja: दिल्ली में छठ घाट पर डीजे बजाने पर विवाद, AAP ने BJP पर लगाया आरोप, पुलिस से नोकझोंक
Chhath Puja 2024: राजधानी दिल्ली में इस वक्त छठ पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. छठ घाटों की सफाई से लेकर साज-सज्जा का काम किया जा रहा है. इस बीच छठ घाट पर एक विवाद भी सामने आया है.
Delhi News: चिराग दिल्ली (Chirag Delhi) के छठ घाट पर डीजे म्यूजिक बजाने को लेकर शुरू हुई बहस दिल्ली पुलिस और आप नेताओं के बीच नोकझोंक में बदल गई. आप नेता इलाके में कल्वर्ट बनाने को लेकर बैठक कर रहे थे. आप नेताओं का आरोप है कि बीजेपी समर्थक तेज आवाज में डीजे बजाकर मीटिंग में बाधा पहुंचा रहे थे.
एक बयान में कहा गया है कि डीडीए की जमीन पर कल्वर्ट के निर्माण को लेकर चिराग दिल्ली गांव के निवासियों ने पंचायत बुलाई थी जिसमें मंत्री सौरभ भारद्वाज भी पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान बीजेपी समर्थक तेज आवाज में डीजे म्यूजिक बजा रहे थे. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पंचायत की बैठक बाधित करने के लिए डीजे बजाया जा रहा था. जब आप के नेता जब स्थानीय लोगों के साथ डीजे बंद कराने गए तो उनके बीच बहस होने लगी और दिल्ली पुलिस और स्थानीय लोगों में नोकझोंक हुई जिसके बाद इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
VIDEO | Delhi minister Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) along with locals protest against music being played at the time of panchayat outside Chhath Puja ghat in Chirag Dilli area.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2024
The AAP had accused the BJP MP from New Delhi, Bansuri Swaraj, of conspiring to derail the… pic.twitter.com/mppp1fGkXA
चिराग दिल्ली में डीडीए की जमीन पर छठ पूजा के आयोजन को लेकर बयानबाजी देखने को मिली. सौरभ भारद्वाज और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज के बीच जुबानी वार पलटवार हुआ. सौरभ ने दावा किया कि कई महीनों से बीजेपी और डीडीए कल्वर्ट बनाने की राह में रोड़े अटका रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली सरकार के विकास कार्यों को रोकने के लिए निशाना साध रही है.
पूर्वांचली वोटरों को लुभाने का प्रयास
दिल्ली में बड़ी संख्या में बिहार और यूपी के लोग रहते हैं जो छठ पूजा का त्योहार मनाते हैं. ये दिल्ली के मतदाताओं का 30-40 प्रतिशत हैं. ऐसे में सभी पार्टियां ऐसे वोटरों को लुभाने के प्रयास में लगी रहती हैं. राजधानी दिल्ली में 2025 की शुरुआत में ही विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले बीजेपी यमुना की गंदगी का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा रही है.
ये भी पढे़ं- Yamuna Water: 'सरकार काम करती तो...', दिल्ली के मछुआरों ने बताई यमुना के गंदे पानी की हकीकत