Chhattisgarh School News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली, जानिए प्रदेश में कितनी है टीचर्स की सैलरी?
2019 से 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू तो हुई है लेकिन अबतक सभी पदों पर भर्ती पूरी नहीं हुई है. राज्य के हजारों स्कूल सिंगल टीचर के भरोसे चल रहे हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली हैं. 2019 से 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू तो हुई है लेकिन अबतक सभी पदों पर भर्ती पूरी नहीं हुई है. राज्य के हजारों स्कूल सिंगल टीचर के भरोसे चल रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और खराब है.
4 हजार से ज्यादा स्कूलों में सिंगल टीचर
दरअसल हाल ही में यूनेस्को की एक रिपोर्ट में भारत के स्कूलों की हालत पर रिपोर्ट आई थी. इस रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों को जरूरत बताई है. इसमें छत्तीसगढ़ राज्य भी शामिल है. छत्तीसगढ़ के 4 हजार 205 स्कूलों में एक शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं. शिक्षकों की कमी से जूझ रही स्कूल शिक्षा विभाग 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती कर रही है. इसमें से 60 से 70 प्रतिशत शिक्षको की ज्वॉइनिंग पूरी हो गई है लेकिन अब दो से तीन हजार शिक्षकों ज्वॉइनिंग बाकी है.
कितने स्कूल में कितने बच्चे?
छत्तीसगढ़ में एकेडमिक ईयर 2021-22 में प्राइमरी स्कूल, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों की कुल संख्या 49 हजार 23 है और कुल 40 लाख 14 हजार 574 छात्रा पढ़ाई कर रहे हैं. प्राथमिक शाला की स्थति की बात करें तो प्राथमिक स्कूलों की संख्या 30 हजार 934 है. इसमें 17 लाख 48 हजार 337 प्रायमरी स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं और बच्चो को पढ़ाने के लिए 1 लाख 9 हजार 663 शिक्षक हैं.
प्राइमरी स्कूल के टीचर्स की होती सैलरी
प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की सैलरी की बात करें तो इन शिक्षकों को मंथली सैलरी 27 हजार 953 रुपये होती है. इसमें से 10 प्रतिशत पीएफ और डीए कटकर 25 हजार 300 रुपए शिक्षकों को मिल रहे हैं. यानी पीएफ और डीए का हिस्सा 2653 रुपये है.
वहीं मिडल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल की बात करें तो मिडिल स्कूल की संख्या 13 हजार 420, जहां कुल 10 लाख 60 हजार 650 छात्र पढ़ रहे हैं. हाई स्कूल की कुल संख्या 1950 इसमें 7 लाख 636 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. हायर सेकंडरी स्कूल की कुल संख्या 2719 है इसमें 4 लाख 74 हजार 951 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे है. यहां भी शिक्षकों की संख्या की संख्या कम हैं.
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh Budget Session: छत्तीसगढ़ में 7 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, जारी हुई अधिसूचना