Delhi News: दिल्ली मुख्यमंत्री मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना (Chief Minister Teerth Yatra Scheme 2023) के तहत गुरुवार को 80वीं तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन (Special Train) श्रद्धालुओं को लेकर दिल्ली (Delhi) से द्वारकाधीश धाम के लिए रवाना हुई. राष्ट्रीय राजधानी के 780 बुजुर्गों को द्वारकाधीश (Dwarkadhish ) यात्रा पर भेजा गया है. यह यात्रा 7 दिनों के लिए है. तीर्थ यात्रा पर जिन बुजुर्गों को भेजा गया है उनके चेहरे पर खुशी का भाव साफ झलक रहा था.
दिल्ली से ट्रेन में बुजुर्गों की रवानगी से पहले एक कार्यकम आयोजित किया गया था, जिसमें उपस्थित दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से आए बुजुर्गों की खुशी और उत्साह देखकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि, "मैं देख रही थी जब स्टेडियम मे भजन चल रहे थे, तो सबकी आंखों में खुशी दिखी. मुझे लगता है कि उससे ज्यादा मैंने किसी की आंखों में खुशी नहीं देखी है. आपके आशीर्वाद और आंखों की खुशी से मेरे मन को शांति मिली."
होटलों में रहने और भोजन की सुविधा भी मुफ्त
आतिशी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यात्रा में 80 प्रतिशत श्रद्धालु माताएं एवं बहनें होती हैं. आप भगवान से पूजा करते वक्त हमारे लिए भी प्राथना करेंगे. इस दौरान उन्होंने तीर्थ यात्रियों से कहा कि आपकी तीर्थ यात्रा का सारा इंतजाम केजरीवाल सरकार द्वारा किया गया है. आपकी यात्रा से लेकर अच्छे होटलों में रहने और आपके भोजन तक की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद भी अगर आपको किसी प्रकार की असुविधा या जरुरत मसहूस होती है तो आप उनके साथ ही जा रहे हमारे लोगों से संपर्क कर सकते हैं.
7 दिनों की तीर्थ यात्रा पर द्वारकाधीश रवाना हुई ट्रेन
अरविंद केजरीवाल सरकार की तीर्थ यात्रा योजना के तहत चलने वाली यह 80वीं ट्रेन है जो दिल्ली से द्वारकाधीश और सोमनाथ के लिए दिल्ली से रवाना हुई है. यह ट्रेन 7 दिनों में अपनी यात्रा पूरी कर वापस दिल्ली पहुंचेगी. यात्रा के लिए रवाना हो रहे श्रद्धालुओं के चेहरे पर काफी उत्साह और खुशी का भाव नजर आ रहा था.
4 साल पहले शुरू हुई थी ये योजना
बता दें कि साल 2019 में दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की थी. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने 79 ट्रेनों के जरिये 77 हजार से ज्यादा बुजुर्ग श्रद्धालुओं को देश के कई प्रमुख तीर्थ स्थानों की मुफ्त यात्रा कराई है. इस योजना के तहत पिछली तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर 2023 को रामेश्वरम के लिए चलाई गई थी. रामेश्वरम की यात्रा पर 780 बुजुर्गों को 7 दिनों की तीर्थ यात्रा पर भेजा गया था.