Delhi News: दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के बीच जारी विवाद के बीच एक ताजा खबर सामने आई है. खबर यह है कि दिल्ली के मुख्य सचिव बहुत जल्द बदले जा सकते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना से इसकी इजाजत मांगी है. सीएम केजरीवाल ने LG के जरिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से नए मुख्य सचिव देने की मांग की है. दिल्ली सरकार ने वर्तमान मुख्य सचिव नरेश कुमार (Chief Secretary Delhi Naresh Kumar) की जगह पीके गुप्ता (IAS PK Gupta) को मुख्य सचिव बनाने को कहा है. यानी एमएचए की सहमति मिलने पर दिल्ली के मुख्य सचिव पीके गुप्ता होंगे.


पीके गुप्ता गुप्ता 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं. इससे पहले बुधवार को सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक में सेवा विभाग के सचिव पद से आशीष मोरे को हटाने का फैसला लिया गया था. उनकी जगह एके सिंह को सेवा विभाग का सचिव बनाने का प्रस्ताव एलजी के पास दिल्ली सरकार की ओर से भेजा गया है. 


नौकरशाही पर नियंत्रण का हक 


बता दें कि कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने दिल्ली की नौकरशाही फैसला सुनाया था. लंबे अरसे से विवादित इस मसले पर अदालत ने कहा था अधिकारियों के के बारे में अंतिम फैसला लेने का हक दिल्ली सरकार का अधिकार है. अगर निर्वाचित सरकार के अधीन नौकरशाही ही न हो तो उसकी बात कौन सुनेगा. उसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने हिसाब से वरिष्ठ नौकरशाहों को जिम्मेदारी तय करने में जुटे हैं. हालांकि, एक बार यह मामला फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन शीर्ष अदालत ने इस बात भी दिल्ली के पक्ष में फैसला देते हुए कहा कि अधिकारियों का स्थानांतरण और नई जिम्मेदारी सौंपने का अधिकार चुनी हुई सरकार के पास है. 


यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बंगला साहेब गुरुद्वारे में दर्शन करने पहुंचे पहलवान, कहा- '21 तारीख के बाद जो एक्शन होगा...'