(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vaccine For Children: दिल्ली में बच्चों को आज से लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज, स्कूलों में लगाया जाएगा कैंप
दिल्ली में बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज आज से दी जाएगी. पहले वैक्सीन डोज के 28 दिन बाद आज से दिल्ली में वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक दी जाएगी.
Covid Vaccine for Children: देश की राजधानी दिल्ली में बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज आज से दी जाएगी. 3 जनवरी से शुरू हुए बच्चों के लिए वैक्सीन महाअभियान के तहत आज 21,029 बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. दरअकल, 3 जनवरी को राजधानी दिल्ली में 21,029 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी. अब पहली वैक्सीन डोज के 28 दिन बाद आज से दिल्ली में वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक दी जाएगी. आपको बता दें कि बच्चों को भारत में कोवैक्सीन दी जा रही है.
सोमवार को लगे थे 13,604 बच्चों को टीका
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम तक 13,604 बच्चों को टीका लगाया गया था. वहीं सरकार के कोविड पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में हर दिन दिल्ली में 9,001 बच्चों को कोविड का टीका लगाया गया है. कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए तेजी से बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है.
स्कूल में लगेंगे वैक्सीन कैंप
राजधानी दिल्ली में बच्चों को कोविड वैक्सीन के दूसरी डोज देने के लिए स्कूल में कैंप लगाए जाएंगे. इन कैंपों में उन बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी जिन्होंने 3 जनवरी यानि बच्चों के वैक्सीनेशन के शुरूआती दिन कोवैक्सीन की डोज लगवाई थी. दिल्ली में ऐसे कुल 21,029 बच्चे हैं.
रविवार को 8 लाख से ज्यादा बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन
भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के अनुमान के अनुसार, रविवार शाम 6 बजे तक, कुल 8 लाख 06 हजार 244 बच्चों को कोवैक्सिन की पहली खुराक दी गई. जो इस आयु वर्ग के लगभग 10.14 लाख लाभार्थियों का लगभग 80% है. हालाँकि, दिल्ली सरकार द्वारा किए गए अनुमान के अनुसार, इस आयु वर्ग के लगभग 7.5 लाख छात्र उसके द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ते हैं, इसके अलावा सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों में 50,000 से अधिक और निजी स्कूलों के 3.3 लाख छात्र पढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें: