Viral Video: बच्चों को दिलवाई 'कभी धर्म ना परिवर्तन करने' की शपथ, BJP नेता ने शेयर किया वीडियो, जानें पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बच्चों को शपथ दिलवाई जा रही है वो कभी धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे, और जहां कहीं धर्म की हानि होगी वहां सबसे आगे खड़े होंगे.
Punjab News: सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ बच्चे बैठे दिखाई दे रहे है जिन्हें कभी धर्म परिवर्तन ना करने की कसम खिलाई जा रही है. हालांकि ये वीडियो कहां का है और कब का है, इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है. लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मंदिर कुछ बच्चे और उनके साथ बैठे लोग दिखाई दे रहे है. जिन्हें पीले कपड़ों में साधु की वेशभूषा में बैठा एक शख्स शपथ दिला रहा है.
कभी धर्म ना बदलने की दिलवाई शपथ
मंदिर में साधु की वेशभूषा में बैठा शख्स हनुमान चालीसा के बाद लोगों से शपथ दिला रहा है कि वो अपनी जाति धर्म कभी नहीं बदलेंगे, अपने धर्म के प्रति हमेशा जागरूक रहूंगा. यदि अगर धर्म की हानि होती दिखेगी तो उसके समर्थन में सबसे आगे खड़ा रहूंगा. मैं ये संकल्प लेता हूं. आपको बता दें कि जितेन्द्र चावला यूजर की ट्वीटर आईडी से ये वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि आज HinduEcosystem टीम ने "हनुमान चालीसा" के बाद छोटे छोटे बच्चों को शपथ दिलाई, कभी भी धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे, और जहां कहीं धर्म की हानि होगी वहां सबसे आगे खड़े होंगे. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया है.
आज #HinduEcosystem टीम ने "हनुमान चालीसा" के बाद छोटे छोटे बच्चों को शपथ दिलाई
— Jainender Chawla (@ChawlaJainender) July 18, 2023 [/tw]
" कभी भी धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे "
और
जहां कहीं धर्म की हानि होगी वहां सबसे आगे खड़े होंगे@KapilMishra_IND#ProudToBeHindu pic.twitter.com/QK2dOb19rc
'बच्चों को लालच देकर कोई ना करवा सके धर्म परिवर्तन'
छोटे बच्चों को धर्म परिवर्तन ना करने की शपथ के पीछे बड़ा कारण माना जा रहा है कि उन्हें कोई लालच देकर उनका कोई धर्म परिवर्तन ना करवा दें. क्योंकि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के इंदौर से एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया था जो बच्चों को अच्छी शिक्षा और अन्य सुविधाओं का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे थे. बच्चों को कहा गया था कि तुम ईसाई धर्म अपना लोगे तो तुम्हें कई तरह की सुविधाएं दी जाएगी और कर्ज से मुक्ति दिलवाई जाएगी, साथ ही तुम्हारे परिवार को और उन्हें सुख-सुविधाएं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी को 'ना' बोलकर बड़ी प्लानिंग कर रहा अकाली दल, सुखबीर सिंह बादल ने बनाई खास रणनीति