Chirag Delhi Flyover: चिराग दिल्ली फ्लाईओवर हुआ बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
Chirag Delhi Flyover News: चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की मरम्मत का काम रविवार से शुरू हो गया. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक नेहरू प्लेस से आईआईटी फ्लाईओवर तक के मार्ग पर मरम्मत का काम पहले किया जाएगा.
Traffic Police Advisory On Chirag Delhi Flyover: दक्षिणी दिल्ली के कुछ रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित रहने की संभावना है, क्योंकि लोक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे मरम्मत कार्य के कारण बाहरी रिंग रोड पर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का एक हिस्सा रविवार से 25 दिनों तक बंद रहेगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इससे पहले छह मार्च को आश्रम फ्लाईओवर (Ashram Flyover) के खुलने से यात्रियों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन यह राहत अब अल्पकालिक लग रहा है, क्योंकि चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के बंद होने से एक बार फिर ट्रैफिक की समस्या से लोगों दो-चार होना पड़ सकता है.
चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की मरम्मत का काम रविवार से शुरू हुआ और दोनों मार्ग के काम में 25 दिन लगेंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि एक मार्ग यातायात के लिए बंद रहेगा, जबकि दूसरा चालू रहेगा. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी परामर्श के मुताबिक नेहरू प्लेस से आईआईटी फ्लाईओवर तक के मार्ग पर मरम्मत का काम पहले किया जाएगा और उसके बाद आईआईटी फ्लाईओवर से नेहरू प्लेस तक दूसरे मार्ग का काम किया जाएगा.
इस तरफ जाने वाले यात्रियों को हो सकती है परेशानी
फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य की वजह से मालवीय नगर, पंचशील पार्क और वसंत कुंज सहित दक्षिण दिल्ली के सभी प्रमुख क्षेत्रों की ओर जाने वाले मार्गों पर यात्रियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए आवश्यक मार्ग परिवर्तन का सुझाव दिया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, "मार्ग बंद होने से सड़क पर यातायात जाम बढ़ सकता है और आम जनता को असुविधा हो सकती है. रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डे, अस्पतालों आदि की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रस्थान की योजना पहले से बना लें और देरी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं." वहीं धौला कुआं, एम्स, डिफेंस कॉलोनी आदि की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे दाएं मुड़ें और अपने गंतव्य के लिए मूलचंद अस्पताल फ्लाईओवर की ओर लाला लाजपत राय मार्ग का अनुसरण करें.
नेहरू प्लेस जाने वाले यात्रियों की दी गई ये सलाह
एडवाइजरी में कहा गया है कि बाहरी रिंग रोड पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से ग्रेटर कैलाश और नेहरू प्लेस की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे पंचशील फ्लाईओवर से अगस्त क्रांति मार्ग की ओर बाएं मुड़ें और रिंग रोड पर जाएं और मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे दाएं मुड़ें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लाला लाजपत राय मार्ग का अनुसरण करें.
इन गाड़ियों का किया जा सकता है प्रतिबंधित
वहीं आउटर रिंग रोड पर आईआईटी दिल्ली से ग्रेटर कैलाश और नेहरू प्लेस की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आईआईटी फ्लाईओवर से अरबिंदो मार्ग की ओर बाएं मुड़ें और रिंग रोड पर जाएं और लाला लाजपत राय मार्ग की ओर मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे दाएं मुड़ें अपने गंतव्य तक पहुंचें. इसके आलाव बाहरी रिंग रोड पर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की ओर भारी और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जा सकता है, ताकि मार्ग पर यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके.
ये भी पढ़ें- Delhi Water Supply: दिल्ली में पानी को लेकर शुरू हुई सियासत, LG ने उठाए सवाल, BJP ने की CM केजरीवाल से ये मांग