Raksha Bandhan 2022: 'एक हजारों में मेरी बहना है', Video में परिवार संग गाना गाते नजर आए चिराग पासवान
Raksha Bandhan: चिराग पासवान ने रक्षाबंधन त्योहार से जुड़ा वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वो अपने परिवार के साथ गाना गाते नजर आते हैं.
![Raksha Bandhan 2022: 'एक हजारों में मेरी बहना है', Video में परिवार संग गाना गाते नजर आए चिराग पासवान Chirag Paswan seen singing song in Raksha Bandhan video Raksha Bandhan 2022: 'एक हजारों में मेरी बहना है', Video में परिवार संग गाना गाते नजर आए चिराग पासवान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/d0af8b0114cf9fbda87fa0808982962c1660323609468129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi 2022: शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया गया. गुरुवार को भी ये पर्व मनाया गया था. इस बीच बिहार के जमुई से लोकसभा सांसद और लोजपा (रामविलास गुट) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रक्षाबंधन के मौके पर बेहद प्यारा वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में चिराग पासवान अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हुए नजर आ रहा है. खास बात ये है कि वे अपने परिवार वालों के साथ गाना गाते दिखाई दे रहे हैं.
चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा, "आज रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के साथ खुशियों के पल बिताए एवं बचपन के पल याद किए। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी भाई-बहनों के बीच प्रेम सदैव ऐसे ही बना रहे।" 'वीडियो में वो फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है' गीत गाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में उनकी मां भी सुर में सुर मिलाती दिख रही हैं. सभी लोग बेहद खुश लग रहे हैं और त्योहार के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.
आज रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के साथ खुशियों के पल बिताए एवं बचपन के पल याद किए। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी भाई-बहनों के बीच प्रेम सदैव ऐसे ही बना रहे। pic.twitter.com/7pduIAv2qW
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 12, 2022
पूजा की थाली की सजी हुई है और चिराग पासवान के हाथों में कई राखी बंधी हुई दिख रही हैं. चिराग पासवान ने ट्विटर पर 29 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. वीडियो पर यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए. लोगों ने चिराग पासवान और उनके परिवार को त्योहार की शुभकामनाएं दी. वीडियो में परिवार जहां पर बैठक त्योहार मना रहा है, वहां चिराग पासवान के दिवंगत पिता रामविलास पासवान की तस्वीर टंगी हुई है. रामविलास पासवान का साल 2020 में निधन हो गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)