Rakhi 2022: शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया गया. गुरुवार को भी ये पर्व मनाया गया था. इस बीच बिहार के जमुई से लोकसभा सांसद और लोजपा (रामविलास गुट) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रक्षाबंधन के मौके पर बेहद प्यारा वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में चिराग पासवान अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हुए नजर आ रहा है. खास बात ये है कि वे अपने परिवार वालों के साथ गाना गाते दिखाई दे रहे हैं. 


चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा, "आज रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के साथ खुशियों के पल बिताए एवं बचपन के पल याद किए। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हम सभी भाई-बहनों के बीच प्रेम सदैव ऐसे ही बना रहे।" 'वीडियो में वो फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है' गीत गाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में उनकी मां भी सुर में सुर मिलाती दिख रही हैं. सभी लोग बेहद खुश लग रहे हैं और त्योहार के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.






पूजा की थाली की सजी हुई है और चिराग पासवान के हाथों में कई राखी बंधी हुई दिख रही हैं. चिराग पासवान ने ट्विटर पर 29 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. वीडियो पर यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए. लोगों ने चिराग पासवान और उनके परिवार को त्योहार की शुभकामनाएं दी. वीडियो में परिवार जहां पर बैठक त्योहार मना रहा है, वहां चिराग पासवान के दिवंगत पिता रामविलास पासवान की तस्वीर टंगी हुई है. रामविलास पासवान का साल 2020 में निधन हो गया था. 


Bihar New Government: बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने लालू यादव से की मुलाकात, सरकार में हिस्सेदारी पर जानें क्या बोले?


Bihar Politics: '17 सालों में 17 सेकेंड के लिए भी NDA में नहीं दिखा मतभेद, लेकिन अब...', ललन सिंह का BJP पर निशाना