Merry Christmas 2022: क्रिसमस की छुट्टियां और आने वाले नए साल का रंग हर ओर दिखाई दे रहा है. दिल्ली (Delhi) में लोग परिवार के साथ क्रिसमस का जश्न मनाने घर से निकल रहे हैं. ऐसे में आउटिंग के लिए मॉल लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं. मॉल में लोगों को मिक्सड एंटरटेनमेंट मिल रहा है. क्रिसमस और नए साल का उत्साह देखते हुए मॉल प्रशासन ने भी खास तैयारियां की हैं. मनोरंजन के लिए लाइव डेकोरेशन और अलग-अलग एक्टिविटी का आयोजन कर रहे हैं. द्वारका (Dwarka) सेक्टर 14 स्थित फेमस एंटरटेनमेंट हब वेगस मॉल (Vegas Mall) में सुपरहीरो के पात्रों को लाया गया है. क्रिसमस के मौके पर तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम में बच्चों की पसंद का खास ध्यान रखा गया है.


दर्शकों को खुश करने के लिए सुपरहीरो आयरन मैन, ध्रुवीय भालू और एल्फ जैसे अन्य पशु पात्रों को लाया गया है. कम्प्लीट इंडो-वेस्टर्न मिक्सचर देखने को मिलेगा. जोकर और बौना के करतब दिखाकर भारतीय सर्कस के पात्रों ने भी अच्छा माहौल बनाया है. बच्चे पात्रों के साथ खेल और डांस में शामिल होकर मॉल का भरपूर आनंद ले रहे हैं. सैंटा और सैंटरीना के साथ बच्चों का 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम भी किया गया. बच्चे सामने पसंदीदा करेक्टर को देखकर चकित और उत्साहित थे. एंटरटेनमेंट हब वेगस मॉल ने क्रिसमस परेड को क्लासिक थीम दिया है. सैंटा, सैंटरीना (महिला सैंटा) के साथ-साथ एल्फ की कहानियों को जोड़ा.



आयरन मैन ने किया दर्शकों को आकर्षित 
 क्रिसमस परेड के दृश्यों, सैंटा, सैंटरीना और आयरन मैन समेत मीट एंड ग्रीट ने आकर्षित किया. सबसे मनोरंजक कार्यक्रम कैरल सिंगिंग ने पूरे आयोजन को जीवंत कर दिया. वेगस मॉल के सहायक उपाध्यक्ष रविंदर चौधरी ने कहा, "तीन दिवसीय क्रिसमस कार्यक्रम की सफलता हमारी टीम के अथक प्रयासों का परिणाम थी. हमने 23, 24 और 25 दिसंबर को विशेष रूप से चुना. अधिकांश स्कूल क्रिसमस से कुछ दिन पहले सर्दियों की छुट्टियों का एलान करते हैं. बच्चों ने माता-पिता के साथ विशेष रूप से समय बिताया. हमें खुशी है कि दर्शकों का अथाह प्यार मिला. बच्चों ने भी पसंदीदा किरदारों से मुलाकात कर अच्छा समय बिताया."


ये भी पढ़ें- Delhi: यूजीसी सर्कुलर के 8 महीने बाद भी कॉलेजों में नॉन टीचिंग पदों पर नहीं हो रही नियुक्ति, क्या है वजह