Merry Christmas 2022: दुनिया भर में क्रिसमस को धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं चीन, जापान, ब्राजील और अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना (Corona) महामारी कहर बरपा रही है. इसको लेकर लोगों के मन में डर का भी माहौल है. वहीं सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लोगों को भीड़-भाड़ में न जाने की सलाह दी गई है. दूसरे लहर ने देश में भारी तबाही मचाई थी, जिसका खौफ आज भी लोगों के बीच देखा जाता है. हिंदुस्तान में भी सोशल मीडिया से लेकर बाजारों तक क्रिसमस की धूम दिखाई दे रही है. लोग एक दूसरे को इस पर्व पर बधाई दे रहे हैं और खुशियां बांट रहे हैं.


वहीं दिल्ली के कुछ ऐसे बाजार भी हैं, जहां पर क्रिसमस के दिन दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों की इन बाजारों में कम भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली के पश्चिमी उत्तम नगर स्थित आर्य समाज रोड मार्केट में दुकानों पर काफी कम भीड़ देखने को मिल रही है. कुछ ऐसे भी दुकान हैं, जहां पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानदारों ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा, "कहीं न कहीं कोरोना से लोगों के मन में डर जरूर है, जिसकी वजह से वह अब बाहर निकलकर क्रिसमस मनाने की बजाय घरों में अपने परिवार के साथ त्योहार मनाना पसंद कर रहे हैं, वैसे रविवार के दिन इन बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन इस रविवार के दिन क्रिसमस होते हुए भी यहां बहुत कम लोगों की मौजूदगी देखी जा रही है.


दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लोगों को सलाह
दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को पैनिक न होने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही सभी लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी अपील की गई है. तैयारियों की बात कर लें तो कोविड अस्पतालों में बेड, एंबुलेंस और ऑक्सीजन टैंकर की संख्या पहले से अधिक संख्या में और शत-प्रतिशत टीकाकरण होने का दावा किया जा रहा है. वहीं नए साल और क्रिसमस पर भी एक्सपोर्ट की तरफ बूस्टर डोज लगवाने के साथ-साथ भीड़भाड़ इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है.


ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली पुलिस के दो कॉन्स्टेबल पर लगा 55 लाख रुपये का सोना लूटने का आरोप, दोनों गिरफ्तार