Delhi News: राजधानी दिल्ली में क्रिसमस के जश्न के मौके पर सड़क पर कोई हंगामा खड़ा ना करे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पर्याप्त प्रबंध किए हैं. चर्च, मॉल और मार्केट में पुलिस की तैनाती की गई है. इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ नई साल तक अभियान चलाया जाएगा. अधिकारी ने बताया कि हमने पिछले साल गोल डाक खाना के पास मौजूद सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में कम संख्या में लोगों को आते देखा था. बावजूद इसके वहां पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती की गई है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि इलाके में वाहनों की आवाजाही सरल करने के लिए ट्रैफिक को खाली रखा जाएगा. दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथरडल, सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली कैंटोनमेंट), सेंट्र थॉमस चर्च (आरके पुरम) और सेंट मैरी कनानाया चर्च (वसंत कुंज) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.
इसलिए डायवर्ट होगा रूट
अधिकारी ने बताया कि जरूरत के अनुसार ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. सेलेक्ट सिटी व़ॉक में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, जहां ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार बुधवार दोपहर 2 बजे ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा. शेख सराय से हौज़ रानी खंड पर, सभी मध्य कट बंद रहेंगे. प्रेस एन्क्लेव रोड के दोनों कैरिजवे पर भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी.
इन मार्गों का रखना होगा ख्याल
प्रेस एन्क्लेव होते हुए चिराग दिल्ली से कुतुब मिनार जाने वालों को एमबी रोड से महरौली के जरिए खानपुर रेड लाइट टी पॉइंट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. सलाह में कहा गया है कि आईआईटी फ्लाईओवर से पीटीएस की तरफ जाने वाली ट्रैफिक जो आगे प्रेस एन्क्लेव रोड जाएगी, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा महरौली की तरफ अरबिंदो मार्ग पर जारी रखें और एमबी रोड से होते हुए टीपी हॉस्पिटल रोड रेड लाइट से लाडो सराय का इस्तेमाल करें. एमबी रोड/एशिय मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार जाने के लिए सार्वजनिक बस को इजाजत नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR से हटी GRAP-4 की पाबंदियां, AQI में सुधार के बाद फैसला