Christmas And Happy New Year 2022: दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है. अब ऐसे में लोग एनसीआर का रुख कर रहे हैं. गुरुग्राम, फरीदाबाद और एनसीआर के दूसरे शहरों के होटल, रिसॉर्ट, फार्म हाउस और हॉल जैसे स्थानों को बुक करने के लिए कार्यक्रम आयोजक और लोग पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि हरियाणा में अभी तक क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर किसी तरह की गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है. ऐसे में गुरुग्राम-फरीदाबाद क्षेत्र में क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर काफी रुचि देखी जा रही है.


दिल्ली में जैसे ही क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक लगी, लोगों ने गुरुग्राम में होटल, रिसॉर्ट, फार्म हाउस आदि को बुक कराना शुरू कर दिया. अगर आने वाले दिनों में किसी तरह का रोक नहीं लगता है तो फिर गुरुग्राम के कारोबार को काफी फायदा होने की बात भी कही जा रही है. लोग क्रिसमस और नए साल को मनाने के लिए हरियाणा के करनाल तक जाने की इच्छा दिखा रहे हैं. कार्यक्रम के आयोजकों और कैफे मालिकों का कहना है कि साल के अंतिम सप्ताह में पार्टियों के लिए रिसॉर्ट, विला और लॉन जैसे स्थानों की मांग अधिक हो रही है. इस बीच लोगों का कहना है कि उन्हें जैसे ही दिल्ली में क्रिसमस और नए साल की पार्टी पर रोक की ख़बर मिली, वे गुरुग्राम से लेकर करनाल तक का ऑप्शन देखने लगे क्योंकि आने वाले दिनों में यहां भी इन सब जगहों के रेट बढ़ जाएंगे.


गुरुग्राम और फरीदाबाद में हो सकती है भारी संख्या में बुकिंग


हरियाणा के होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष मनबीर चौधरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि हरियाणा सरकार ने भी 1 जनवरी से कई कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वालों के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. हालांकि इस दौरान कारोबार ज्यादा होती हैं. इसके बाद भी करनाल, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अगले कुछ दिनों में होटल व्यवसायियों, कैफे और रिसॉर्ट मालिकों के पास भारी संख्या में बुकिंग के लिए लोग आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इससे नोएडा और जयपुर जैसे शहरों के कारोबारियों को भी फायदा होगा.


एनसीआर में प्रतिबंध लगने का है डर


वहीं गुरुग्राम के कैफे मालिकों का कहना है कि कारोबरा के लिए ये सही समय है. लेकिन ये भी हो सकता है कि आने वाले दिनों में यहां भी किसी तरह का प्रतिबंध लग जाए. क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है कि दिल्ली में रोक लगने के बाद एनसीआर में भी लागू किया जाता है, इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. दूसरी तरफ कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि मॉल और कैफे में क्रिसमस और नए साल पर भीड़ बढ़ेगी. लोग उन जगहों का तरफ जाने की सोच रहे हैं जो दिल्ली से 2-3 घंटे की दूरी पर है.


यूपी में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने का जारी हुआ है आदेश


आपको बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए क्रिसमस और नए साल पर होने वाली पार्टियों पर रोक के लिए आदेश जारी किया है. दूसरी तरफ हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया है कि 1 जनवरी से सिर्फ कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों को ही सार्वजनिक परिवहन, मॉल, रेस्तरां, बैंक और अन्य सभा स्थलों में जाने की अनुमति होगी. इसके अलावा यूपी में भी अभी तक किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने का आदेश जारी किया गया है.


सोर्स: टाइम्स ऑफ इंडिया


ये भी पढ़ें-


Delhi में 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल कारों पर पाबंदी के बाद भी चला सकेंगे गाड़ी! बस करना होगा ये काम


Delhi: भागकर शादी करना लड़के को पड़ा भारी, लड़की के परिवार वालों ने कर दिया ये हाल