क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न से पहले MCD अलर्ट, रेस्टोरेंट-क्लब में रैंडम चेकिंग के आदेश
New Year Celebrations: दिल्ली में क्रिसमस और न्यूज ईयर के जश्न को लेकर एमसीडी की पैनी नजर रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, क्लब और मार्केट में उमड़ने वाली भीड़ पर है.
Christmas and New Year Celebrations: देश की राजधानी दिल्ली में त्यौहार का मौसम शुरू हो चुका है. पहले क्रिसमस और फिर नए साल के जश्न की तैयारी की जा रही है. मार्केट, रेस्टोरेंट और क्लब में इससे लेकर खास आयोजन किए जाते हैं. लेकिन इससे पहले क्रिसमस और नए साल के मौके पर सार्वजनिक स्थान होने वाली भीड़ को देखते हुए एमसीडी ने बड़ा फैसला लिया है. इस दोनों त्यौहार के मौके पर दिल्ली में रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, क्लब और मार्केट में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा नियमों को सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके लिए रैंडम चेकिंग के आदेश दिए गए हैं.
मंगलवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को जारी एक नोटिस में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने इस बात पर जोर दिया है कि कि व्यापारी अक्सर अनुमति से अधिक ग्राहकों को अनुमति देते हैं, सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करते हैं और खास तौर से साल के अंत में त्यौहारों के मौसम के दौरान बिना लाइसेंस या अस्थायी क्षेत्रों में कारोबार करते हैं.
भीड़ की समस्या से निपटना अहम चुनौती
एमसीडी ने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की है कि बीते सालों में त्यौहार के मौके पर रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, क्लब और मार्केट में तय सीट से ज्यादा लोगों को एंट्री की अनुमति दे दी जाती है. यह एक गंभीर उल्लंघन है. एमसीडी ने कहा है कि इससे खाने पीने की चीजों क्वालिटि में भी गिरावट आती है और रेस्टोरेंट और फूड कॉर्नर पर अधियक दवाब बढ़ जाता है. इसके कारण किसी तरह की दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ जाती है.
इसके साथ ही एमसीडी ने पब्लिक जगहों पर अतिक्रमण करने वाले व्यवसायों के लिए भी नोटिस जारी किया है. एमसीडी ने अपने नोटिस में बिना लाइसेंस वाले फूड कॉर्नर को लेकर भी चिंता जाहिर की है. एमसीडी ने ऐसे उल्लंघनों की जांच करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा के लिए अवैध रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR से हटी GRAP-4 की पाबंदियां, AQI में सुधार के बाद फैसला