Christmas Day: क्रिसमस पर दिल्ली के इस चर्च में आम लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री, जानें वजह
कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए कनॉट प्लेस स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च के प्रशासन ने आम लोगों की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला किया है.
Christmas Day 2021: प्रभु यीशु का जन्मदिन यानि क्रिसमस नजदीक है. इसके लिए तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. गिरिजाघरों में सजावट का काम जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च को भी क्रिसमस के लिए रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. प्रभु यीशु के आगमन के लिए चर्च के मुख्य द्वार से लेकर चर्च के भीतर तक सजावट की जा रही है. लेकिन चर्च प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए कई ऐतिहाती कदम उठाए गए हैं. कनॉट प्लेस स्थित इस चर्च में क्रिसमस के दिन आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है.
कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए क्रिसमस को लेकर चर्च ज्यादा सतर्क हो गए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च में भी 24 और 25 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रार्थना सभा में आम लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगाई गई है, केवल चर्च से जुड़े सदस्य ही क्रिसमस पर होने वाली प्रार्थना सभाओं में शामिल हो पाएंगे, लेकिन इसके लिए भी उन्हें पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद उन्हें एंट्री दी जाएगी.
क्रिसमस के दिन गिरजाघरों में बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा में शामिल होते हैं और दिल्ली के इस प्राचीन गिरजाघर में भी बड़ी संख्या में ईसाई धर्म से जुड़े लोग और अन्य लोग भी क्रिसमस के दिन यहां पहुंचते हैं. खासतौर पर युवाओं में खासा क्रेज रहता है. ऐसे में लोगों की भीड़ को देखते हुए चर्च प्रशासन ने यह कदम उठाया है. चर्च प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 24 और 25 तारीख से चर्च के मुख्य द्वार को बंद रखा जाएगा और विजिटर्स के लिए एंट्री बंद रहेगी.
चर्च के सदस्यों के लिए सेंट कोलंबस स्कूल गेट और भाई वीर सिंह मार्ग से एंट्री दी जाएगी. इसके अलावा जो लोग भी चर्च में आते हैं उन्हें कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना अनिवार्य होगा. मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है. इसके अलावा चर्च में जगह-जगह सैनिटाइजेशन के लिए मशीनें लगी हुई हैं. साथ ही चर्च में साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखा जा रहा है.
पिता किराना दुकानदार, अब बेटा खेलेगा वर्ल्डकप, जानिए किसने की थी भविष्यवाणी?
नए साल में दिल्ली के लोगों को ये बड़ी सौगात दे सकती है केजरीवाल सरकार, जानें कैसे होगा फायदा?