ICSE, ISC Results 2021: इस तारीख को जारी होंगे CISCE 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम, ऑनलाइन किए जा सकेंगे डाउनलोड
CISCE Result Declaration Date: सीआईएससीई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की सेमेस्टर वन की परीक्षाओं का रिजल्ट इस तारीख को घोषित किया जाएगा. यहां जानें कैसे करें डाउनलोड.
![ICSE, ISC Results 2021: इस तारीख को जारी होंगे CISCE 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम, ऑनलाइन किए जा सकेंगे डाउनलोड CISCE Board Exam Results 2021 for ICSE and ISC semester 1 exam to release on this date know details and how to download ICSE, ISC Results 2021: इस तारीख को जारी होंगे CISCE 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम, ऑनलाइन किए जा सकेंगे डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/88449dd4fe9813453737311aeabe84fc_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस द्वारा दसवीं और बारहवीं की सेमेस्टर वन की परीक्षाओं के नतीजे घोषित होने की तारीख की घोषणा कर दी गई है. बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार आईसीएसई और आईएससी की पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिजल्ट 07 फरवरी 2022 के दिन घोषित किया जाएगा. ये भी जान लें कि रिजल्ट केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड किया जा सकता है. इसकी हार्डकॉपी स्कूल से नहीं मिलेगी.
बोर्ड द्वारा 07 फरवरी को सुबह दस बजे दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – cisce.org
इन माध्यमों से भी पा सकते हैं रिजल्ट –
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्र कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे काउंसिल के कैरियर पोर्टल से रिजल्ट देखा जा सकता है. काउंसिल की वेबसाइट से इसे डाउनलोड किया जा सकता है और एसएमएस पर भी रिजल्ट मंगाया जा सकता है.
एसएमएस से रिजल्ट पाने के लिए कैंडिडेट्स को अपना सात डिजिट का यूनीक आईडी नंबर टाइप करके इस नंबर पर भेजना होगा – 09248082883.
ऐसा करने पर कैंडिडेट के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सभी विषयों के अंक भेज दिए जाएंगे. छात्रों को एसएमएस के रूप में रिजल्ट मिल जाएगा.
कंप्यूटर जेनरेटेड मार्कशीट मिलेगी –
बोर्ड कैंडिडेट्स को कंप्यूटर जेनरेटेड मार्कशीट इश्यू करेगा. जिन कैंडिडटे्स ने परीक्षा दी है वे बोर्ड की वेबसाइट से कुछ समय में मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. इस मार्कशीट में कैंडिडेट द्वारा हर पेपर या सब्जेक्ट में पाए गए अंको का विवरण होगा. ये भी याद रहे कि रिजल्ट की हार्डकॉपी नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)