CISCE Exams 2022: अगले साल से CISCE बोर्ड साल में सिर्फ एक बार आयोजित करेगा परीक्षा, अब नहीं होंगे दो टर्म में एग्जाम
CISCE Board Exams 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस द्वारा अब दसवीं और बारहवीं की परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाएगी. इन महीनों में होंगे एग्जाम.
CISCE Class 10th & 12th Board Exams 2022: इस साल महामारी के चलते सीबीएसई (CBSE Exams 2022) और साआईएससीई (CISCE Exams 2022) बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करायी गई थी. टर्म वन और टर्म टू के नाम से मुख्य परीक्षा दो भागों में विभाजित थी. इस पैटर्न को लेकर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने घोषणा की है कि अगले साल से वे एग्जाम दो नहीं बल्कि एक बार में ही आयोजित करेंगे. यानी साआईएससीई बोर्ड ने पुराने पैटर्न पर वापस आने का फैसला ले लिया है. अगले एकेडमिक सेशन से आईएससी (ISC Exams 2023) और आईसीएसई (ICSE Exams 2023) के फाइनल एग्जाम एक ही बार होंगे.
इन महीनों में संभावित है परीक्षा –
बोर्ड ने ये भी साफ किया है कि साआईएससीई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं यानी आईएससी और आईसीएसई की परीक्षाएं (CISCE 10th & 12th Exams 2023) पहले की ही तरह फरवरी और मार्च के महीने में आयोजित की जाएंगी. इस बाबत नोटिस बोर्ड (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए सीआईएससीई की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – cisce.org
सिलेबस भी कर दिया है रिवाइज्ड –
बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न के साथ ही नया यानी रिवाइज्ड सिलेबस भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. स्कूलों को ये निर्देश दिए गए हैं कि वे सिलेबस के मुताबिक ही एकेडमिक कैलेंडर प्लान करें ताकि छात्रों को परीक्षा के लिए समय दिया जा सके.
जुलाई के महीने में रिलीज होंगे स्पेसिमेन पेपर –
सीआईएससीई बोर्ड ने जुलाई 2022 के महीने में स्पेसिमेन पेपर यानी बिलकुल असली पेपर जैसे पेपर का नमूना भी रिलीज करने की योजना बनाई है. सभी विषयों के स्पेसिमेन पेपर्स भी ऑफीशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI