CISCE & CBSE Board Exams 2022: आजकल बोर्ड परीक्षाओं का दौर चल रहा है. जहां कई बोर्ड की परीक्षाएं हो चुकी हैं वहीं कुछ की चल रही हैं और कुछ की अभी शुरू हुईं हैं. उदाहरण के लिए सीआईएससीई बोर्ड (CISCE Board Exams 2022) की दसवीं की परीक्षा (CISCE Class 10 Board Exams 2022) आज यानी 25 अप्रैल दिन सोमवार से शुरू हुई हैं. वहीं बारहवीं की परीक्षाएं (CISCE Class 12 Board Exams 2022) कल यानी 26 अप्रैल से शुरू होंगी. यही नहीं सीबीएसई बोर्ड की टर्म टू की परीक्षाएं (CBSE Term 2 Board Exams 2022) भी कल यानी 26 अप्रैल दिन मंगलवार से शुरू हो जाएंगी.


हो रही हैं टर्म टू की परीक्षाएं –


काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन और सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन दोनों की परीक्षाएं टर्म टू के लिए आयोजित हो रही हैं. टर्म वन की परीक्षा पहले ही आयोजित हो चुकी है. कोरोना के कारण इस बार परीक्षाओं का स्वरूप बदला गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार इन परीक्षाओं में करीब 50 हजार छात्र हिस्सा ले रहे हैं.


ये रहेगी परीक्षा की टाइमिंग –


सीआईएससीई दसवीं की पहली परीक्षा इंग्लिश लैंग्वेज विषय की है. परीक्षा की टाइमिंग सुबह 11  से 12 बजे की है. पेपर पढ़ने के लिए दस मिनट एक्स्ट्रा दिए जाएंगे. इनके लिए कुल 104 परीक्षा केंद्र यूपी  की राजधानी लखनऊ में बनाए गए हैं. इनमें करीब 22,000 छात्र एग्जाम देंगे. काउंसिल के मुताबिक परीक्षाई जून महीने तक चलेंगी और रिजल्ट जुलाई में घोषित कर दिए जाएंगे.


इन बातों का रखें ध्यान –



  • परीक्षा केंद्र पर कम से कम समय से आधा घंटे पहले पहुंच जाएं.

  • मास्क जरूर पहनें और पूरे समय इसे पहनकर ही एग्जाम दें.

  • हर पेज पर दोनों तरफ लिखें केवल मार्जिन छोड़ने का ध्यान रखें.

  • लिखने के लिए केवल नीला या काला फाउंटेन पेन या बॉलपेन ही इस्तेमाल करें.

  • एग्जाम में सिंपल कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की छूट है.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: यूपी में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, जानिए क्या है योग्यता और कब तक कर सकते हैं अप्लाई 


MP Government Job: भोपाल के Barkataullah Vishwavidyalaya में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, ये है लास्ट डेट