Delhi Metro News: ​दिल्ली मेट्रो के नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार (चार अप्रैल)  को  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक कांस्टेबल ने सुबह के समय कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अधिकारियों के मुताबिक, ''वह मृत पाया गया और उसके सिर पर गोली का घाव था.'' 


अधिकारी के अनुसार सीआईएसएफ कांस्टेबल की मौत कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) करने से हुई. मृतक 2014 में सीआईएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) के रूप में भर्ती हुआ था. वह जनवरी 2022 से दिल्ली में तैनात था. उसका शव मेट्रो स्टेशन पर स्थापित बैगेज स्कैनिंग मशीन के पास मिला था.


 






मृतक के सिर में लगी है गोली


दिल्ली नांगलोई मेट्रो पुलिस स्टेशन को सुबह 7 बजकर तीन मिनट पर इसकी सूचना मिली थी. सूचना मिलने के तत्काल बाद के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को मेट्रो स्टेशन के परिसर में सीआईएसएफ के जवान मृत मिला. उसके सिर पर गोली लगने के निशान हैं. पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.


14 अक्टूबर को भी सुसाइड का मामला आया था सामने


बता दें कि इससे पहले 14 अक्टूबर 2024 को भी दिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन के शौचालय के अंदर सीआईएसएफ के 22 वर्षीय कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी. इस मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे मेट्रो स्टेशन के ‘वॉशरूम’ से गोली चलने की आवाज आई थी. 14 अक्टूबर को सीआईएसएफ के जिस जवान ने सुसाइड की थी उसकी पहचान बिहार के मूल निवासी अजय कुमार के रूप में हुई थी. अजय कुमार 2021 में कांस्टेबल के रूप में सीआईएसएफ में शामिल हुए थे. 


सीएम केजरीवाल का AAP विधायकों को संदेश, 'हर रोज करें क्षेत्र का दौरा और पूछें कि...', सुनीता केजरीवाल ने जारी किया वीडियो