Delhi News: हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है, अब एयरपोर्ट (Airport) पर चेकिंग में आपको ज्यादा समय नहीं देना होगा. जी हां, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) के तीनों टर्मिनल पर यात्रियों की जांच में लगने वाले समय में और कमी आने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब सीआईएसएफ (CISF) के जवान यात्रियों की डिटेल अब सजिस्टर की बजाय पामटॉप (Palmtop) में सेव करेंगे.


अब जवानों को मेंटेन नहीं करने होंगे 30 रजिस्टर
बता दें कि एटरपोर्ट (Airport) पर जांच के दौरान सीआईएसएफ जवानों (CISF Soldiers) द्वारा मेंटेन किए जाने वाले वह 30 रजिस्टर जिनमें यात्रियों के पास पाए जाने वाले किसी प्रतिबंधित आइटम या फिर यात्री की किसी अन्य डिटेल को वे इन्हीं रजिस्टर में लिखते हैं, लेकिन अब जल्द ही सीआईएसएफ (CISF) के जवानों के हाथों में इन रजिस्टर की बजाय पामटॉप (Palmtop) होंगे.


अगले महीने हर जवान के हाथ में होगा पामटॉप
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि इसके लिए पिछले करीब एक महीने से जो ट्रायल चल रहा था, वह अब पूरी तरह से सफल रहा है और अब एयरपोर्ट (Airport) संचालित करने वाली कंपनी डायल (DIAL) कभी भी सीआईएसएफ (CISF) के जवानों को जरूरत के मुताबिक पामटॉप दे सकती है. इसके बाद जवानों को 30 तरह के रजिस्टरों को मेंटेन करने से मुक्ति मिल जाएगी. सूत्रों के मुताबिक ये पामटॉप एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल पर तैनात सीआईएसएफ (CISF) के जवानों को दिए जाएंगे. माना जा रहा है कि अगले महीने या उसके पहले सप्ताह तक सभी जवान पामटॉप (Palmtop) से लैस हो जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Delhi Assembly Special Session: दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामे के आसार, विश्वासमत का प्रस्ताव पेश करेंगे केजरीवाल


Delhi-NCR Weekly Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज से शुरू हो सकता है बारिश का दौर, जानें- इस पूरे हफ्ते कैसा रहने वाला है मौसम