CISF Constable & Fireman Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) ने रिक्रूटमेंट 2022 (CISF Recruitment 2022) के अंतर्गत कॉन्सटेबल और फायमैन (CISF Constable & Fireman Recruitment) पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1149 पद भरे जाएंगे. अगर आप भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीआईएसएफ की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - cisfrectt.in
कौन कर सकता है अप्लाई –
सीआईएसएफ के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषयों के साथ बारहवीं पास की हो.
जहां तक बात आयु सीमा की है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष तय की गई है. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
चयन प्रक्रिया –
इन पदों पर चयन फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और लिखित परीक्षा/ कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) आदि के आधार पर होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को डीवी राउंड और मेडिकल वैरीफिकेशन आदि के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क –
वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. ये शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए है. आरक्षित श्रेणी और एक्स-सर्विसमैन को आवेदन शुल्क नहीं देना है. विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: